कामदा एकादशी हिंदू धर्म के पवित्र दिनों में से एक है। पंचांग के अनुसार यह एकादशी व्रत चैत्र शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि को रखा जाता है। इसे सनातन धर्म में सबसे महत्वपूर्ण एकादशियों में से एक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस एकादशी का व्रत करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2024) का दिन भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण को समर्पित है और पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह एकादशी, हिंदू नव वर्ष के बाद पहली एकादशी के रूप में जानी जाती है। कामदा एकादशी को चैत्र शुक्ल एकादशी भी कहा जाता है।
कामदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति सभी प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है। इतना ही नहीं, ऐसी भी मान्यता है कि कामदा एकादशी (about Kamada Ekadashi 2024) का व्रत करने से ब्रह्महत्या जैसे महापाप से भी मुक्ति मिलती है।
आइए जानते है, कामदा एकादशी 2024 की डेट, समय, शुभ मुहूर्त और इस एकादशी से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
साल 2024 में कामदा एकादशी का यह व्रत, 19 अप्रैल को रखा जाएगा। कामदा एकादशी का यह व्रत, 18 अप्रैल 2024 को शाम 05 बजकर 31 मिनट से शुरू होगा। वही इस तिथि का समापन 19 अप्रैल 2024 को रात्रि 08 बजकर 04 मिनट पर होगा ।
कामदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2024 Shubh Muhurat) व एकादशी व्रत पारण का समय इस प्रकार से है-
20 अप्रैल 2024, 06:17 से 08:49
प्रातः 09:28 से 11:03
प्रातः 06:18
रात्रि 18:57
• कामदा शब्द "इच्छाओं की पूर्ति" का प्रतीक है और इसलिए यह मान्यता है की कामदा एकादशी (kamada ekadashi significance) का व्रत रखने से सभी सांसारिक इच्छाएं पूरी होती है।
• कामदा एकादशी के महत्व का उल्लेख कई हिंदू धर्मग्रंथों और पुराणों जैसे वराह पुराण में किया गया है। इसके अलावा, महाभारत के दौरान, श्रीकृष्ण ने राजा युधिष्ठिर को कामदा एकादशी के महत्व और लाभों के बारे में बताया था। मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति दिलाने में लाभदायक है।
• साथ ही, यह व्रत भक्तों और उनके परिवारों को सभी अभिशापों से बचाता है। यदि कोई भक्त इस दिन उपवास करता है, तो उसे ब्राह्मण हत्या सहित सभी सभी पापों से मुक्ति मिलती है। यह भी माना जाता है कि जो दंपत्ति कामदा एकादशी (kamada ekadashi 2024)का व्रत रखते हैं, उन्हें संतान प्राप्ति होती है।