कन्हैया मित्तल, बाबा खाटू श्याम भजन गाने वाले एक प्रसिद्ध भजन गायक हैं। बाबा श्याम को समर्पित उनके भजन भक्ति भाव को दर्शाते है, जो दिलों को छू जाते है। 2025 में कन्हैया मित्तल के ये भजन भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हैं। कन्हैया मित्तल की आवाज में प्रस्तुत टॉप 12 श्याम भजन की सूची यहां दी गई है।
कन्हैया मित्तल भजन के टॉप 12 खाटू श्याम (Kanhiya Mittal Top 12 Bhajan)भजन इस प्रकार से है-
1. गजब मेरे खाटू वाले
2. खाटू वाले श्याम धनी
3. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है
4. रींगस के मोड़ पे
5. इतिहास बना दूंगा
6. बालाजी अच्छा लागे से
7. लाडला खाटू वाले का
8. कमाल
9. जो रात को लाए है
10.कितने दिन और
11.मैं फिर से खाटू
12.हारूंगा नहीं