समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
festival inner pages top

त्यौहार

Indira Ekadashi 2023 | इंदिरा एकादशी 2023 | तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अनुष्ठान

Download PDF

एकादशी हिन्दू धर्म के प्रमुख व्रत त्यौहारों में से एक है। प्रत्येक वर्ष की आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी का विशेष महत्व है क्योंकि यह पितृ पक्ष के दौरान मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार इंदिरा एकादशी का व्रत करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस कारण से, उपासक अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के लिए इस दिन उपवास करते है।

Indira Ekadashi 2023 | इंदिरा एकादशी 2023 | तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व एवं अनुष्ठान

इंदिरा एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे पवित्र माना जाता है। इस एकादशी के दिन भक्त व्रत रखकर भगवान इंद्र का सम्मान करते है। मान्यता है कि इससे व्यक्ति को सभी चिंताओं और पापों से मुक्ति मिलती है। यदि कोई भक्त सच्ची श्रद्धा और विधि-विधान से इंदिरा एकादशी के सभी अनुष्ठानों का पालन करता है उसे राजसूय यज्ञ करने के बराबर फल की प्राप्ति होती है। आइये जानते है, इस साल कब मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी 2023, इसका धार्मिक महत्व, शुभ मुहूर्त व समय-

When is Indira Ekadashi in 2023? इंदिरा एकादशी 2023 तिथि

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहा जाता है। इस साल, मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 (Indira Ekadashi 2023 Date) के दिन यह व्रत रखा जाएगा। इस एकादशी का शुरुआत व समापन समय इस प्रकार से है-

एकादशी तिथि आरंभ: 09 अक्टूबर 2023, दोपहर 12:36 बजे से
एकादशी तिथि समाप्त: 10 अक्टूबर 2023, दोपहर 03:08 बजे तक

Significance of Indira Ekadashi 2023 | इंदिरा एकादशी 2023 का महत्व

इंदिरा एकादशी सभी चौबीस एकादशियों में से सबसे महत्वपूर्ण है। यह एकादशी (significance of indira ekadashi) श्राद्ध पक्ष जके दौरान आती है। यही कारण है की इसे श्राद्ध एकादशी भी कहा जाता है। धार्मिक अर्थों में यह एकादशी बहुत महत्वपूर्ण है।

ऐसा माना जाता है कि यदि किसी व्यक्ति के पूर्वज (पितर) को उनके पापों के कारण यमराज से दंड मिल रहा हो तो उनके परिवार के सदस्यों द्वारा इंदिरा एकादशी का व्रत करने से उन्हें क्षमा मिल जाती है। इतना ही नहीं पुराणों के अनुसार, यदि आप इंदिरा एकादशी का व्रत करते हैं तो आपके पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।

Rituals of Indira Ekadashi | इंदिरा एकादशी पूजन विधि व अनुष्ठान

इंदिरा एकादशी (indira ekadashi rituals 2023) से एक दिन पहले यानी 10वें दिन यानी दशमी से अनुष्ठान शुरू हो जाते है, यह अनुष्ठान इस प्रकार से है-

• सुबह जल्दी उठें, स्नान करें और फिर श्रद्धापूर्वक भगवान विष्णु का पूजन करें।

• अब पितरों को पिंडदान करके श्राद्ध कर्म करें।

• इंदिरा एकादशी के दिन गाय और कोवो को भोजन अवश्य खिलाएं।

• इस दिन गरीबों को भोजन कराएं और अपनी श्रद्धानुसार ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दें।

• एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम के साथ ही विष्णु मंत्रों का जाप करके व्रत रखा जाता है।

डाउनलोड ऐप