समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
festival inner pages top

त्यौहार

Papmochani Ekadashi 2023: पापमोचनी एकादशी कब? जानें इस एकादशी का महत्व व पूजन विधि

Download PDF

सभी पापों से मुक्त करने वाली, पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2023) का व्रत चैत्र मास की कृष्ण एकादशी को रखा जाता है। भगवान विष्णु को समर्पित यह व्रत सभी रूप में कल्याणकारक माने जाते है। कहा जाता है कि एकादशी के दिन सच्चे मन से भगवान नारायण और उनके सभी स्वरूपों का पूजन करने से वे प्रसन्न होते है और मनवांछित फल प्रदान करते है।

Papmochani Ekadashi 2023: पापमोचनी एकादशी कब? जानें इस एकादशी का महत्व व पूजन विधि

What is Papmochani Ekadashi? पापमोचनी एकादशी क्या है?

हिन्दू धर्म में एकादशी का व्रत रखने का महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हर माह में आने वाली एकादशी को किसी न किसी नाम से सम्बोधित किया जाता है, उसी प्रकार चैत्र के मास में आने वाली एकादशी को पापमोचनी एकादशी(Papmochani Ekadashi 2023) के नाम से जाना जाता है। पाप से मुक्त करने के साथ ही यह एकादशी मोक्ष प्रदान करने के लिए भी जानी जाती है। इतना ही नहीं, जो भी व्यक्ति श्रद्धाभाव से इस व्रत को रखता है, उसे सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। आइये जानते है, इस साल पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2023) का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन का शुभ मुहूर्त और महत्व क्या है-


Papamochani Ekadashi 2023 Date | पापमोचनी एकादशी 2023 तिथि

इस साल पापमोचनी एकादशी का यह व्रत शनिवार, 18 मार्च 2023 (papamochani ekadashi 2023 date) के दिन रखा जाएगा। इस दिन का शुभ मुहूर्त व व्रत पारण का समय इस प्रकार से है-


Papamochani Ekadashi 2023 Shubh Muhurat | पापमोचनी एकादशी 2023 शुभ मुहूर्त

पापमोचनी एकादशी तिथि प्रारंभ 17 मार्च 2023, दोपहर 02:06 PM से
पापमोचनी एकादशी तिथि समापन 18 मार्च 2023, सुबह 11:13 AM तक
व्रत पारण का समय 19 मार्च 2023, सुबह 06:25 AM से 08:07 AM तक

Significance of Papmochani Ekadashi | पापमोचनी एकादशी महत्व

• पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi vrat 2023)का व्रत बहुत अधिक फलदायी माना जाता है।
• इस विशेष दिन व्रत रखने से व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त होता है।
• एकादशी व्रत रखने से भक्तों को सभी दुखों और मानसिक कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।
• पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2023)का व्रत रखने से जीवन में शांति और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
• पापमोचनी एकादशी(Papmochani Ekadashi 2023) के इस व्रत को श्रद्धापूर्वक रखने से भक्तों को अपार धन की प्राप्ति होती है।


पापमोचनी एकादशी के दिन करें ये उपाय-

1. नौकरी में किसी प्रकार की समस्या से निजात पाने के लिए इस दिन आप भगवान विष्णु के मंदिर जाएं और एक नारियल और 8 बादाम चढ़ाएं।
2. जीवन में सुख-समृद्धि को आकर्षित करने के लिए इस दिन श्रद्धापूर्वक भगवान कृष्ण का पूजन करें और उन्हें पीले रंग के पुष्प अर्पित करें।
3. यदि आप व्यापर में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे है, तो पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi) के दिन, भगवान विष्णु को ग्यारह गोमती चक्र अर्पित करें। इसके बाद भगवान नारायण के मंत्रो का जाप करें और चढ़ाएं हुए गोमती चक्र को पीले रंग के वस्त्र में बांधकर अपने कार्यस्थल पर रख दें।


इस प्रकार इस उपायों को विधि-विधान से संपन्न कर आप भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते है। पापों से तारने वाली इस पापमोचनी एकादशी 2023(Papmochani Ekadashi 2023) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।

डाउनलोड ऐप