हनुमान चालीसा में 40 चौपाइयां है, जिनमें हनुमान जी के साहस, पराक्रम और शक्तियों का वर्णन किया गया है।
हनुमान चालिसा (hanuman chalisa) में मौजूद चालीसा चौपाइयों को हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जैसा कि नाम से पता चलता है, हनुमान चालिसा (hanuman chalisa lyrics) के ये 40 छंद सम्पूर्णतः राम भक्त, हनुमान को समर्पित हैं। प्रसिद्ध संत तुलसीदास जी ने इस चमत्कारी हनुमान चालिसा (Shri Hanuman Chalisa) की रचना की है। इतना ही सनातन धर्म से सबसे पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस (अवधि भाषा) भी उनके द्वारा ही लिखी है।
हनुमान चालिसा (hanuman chalisa hindi) एक प्रकार कि काव्यात्मक रचना है, जिसमें मुख्य रूप से 40 चौपाईयां सम्मिलित है। इन चालीस छंदों में भगवान हनुमान की शक्तियों और दिव्य ऊर्जाओं का बहुत अद्भुत वर्णन किया गया है। माना जाता है कि जो कोई भी व्यक्ति हनुमान चालिसा (hanuman Chalisa lyrics) का पाठ करता है, उसे सभी तरह के भय और नकारात्मकता से छुटकारा मिल जाता है। हालांकि, मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान चालिसा (hanuman chalisa hindi) का पाठ करने के लिए बहुत कल्याणकारक माना जाता है।
शास्त्रों के अनुसार श्री हनुमान चालीसा (shri hanuman chalisa) का पाठ करने से बाद व्यक्ति निडर, साहसी और आत्मविश्वास से परिपूर्ण बन जाता है। यहां हम हनुमान चालीसा से जुड़े कुछ अन्य लाभ बता रहे है-
• हनुमान चालिसा (hanuman chalisa) का जाप करने से शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
• हनुमान चालिसा का पाठ (hanuman chalisa paath) करने से बुरी आत्माओं और नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है।
• लगातार आ रहे बुरे सपने से परेशान व्यक्तियों को सोने से पहले हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics) का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें बुरे व नकारात्मक सपनो से जल्द मुक्ति मिलेगी।
• हनुमान चालीसा (hanuman chalisa paath) का नियमित पाठ करने से किसी भी प्रकार की मानसिक एवं शारीरिक तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है।
• मंगलवार और शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) का पाठ करने से आकस्मिक दुर्घटनाओं जैसे - रोड़ एक्सीडेंट इत्यादि से बचाव मिलता है।
1. स्नान करने के बाद रोजाना हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa Paath) का पाठ करना फायदेमंद माना जाता है।
2. आप संध्या आरती से पहले या उसके बाद हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa Hindi) का पाठ कर सकते है।
3. मंगलवार और शनिवार को श्री हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa Lyrics Hindi) के पाठ करना सबसे अधिक कल्याणकारक माना जाता है।
4. यदि आपके पास रात में सोते समय बुरे सपने हैं, तो सोने से पहले हनुमान चालिसा (Hanuman Chalisa Hindi) का पाठ सभी प्रकार के डर से छुटकारा देता है।
हनुमान चालीसा लिरिक्स और हनुमान जी की आरती को हर दिन लाखों भक्तों के द्वारा पढ़ा व सुना जाता है। यहां हम आपको हनुमान चालीसा इंग्लिश लिरिक्स और हनुमान चालीसा हिंदी लिरिक्स के बारे बताने जा रहे है। तुलसीदास द्वारा लिखित हर दिन पढ़े जाने वाली शक्तिशाली "श्री हनुमान चालीसा" के हिंदी लिरिक्स और इंग्लिश इस प्रकार है-
श्री हनुमान चालिसा (shree hanuman chalisa) में बताया गया रहस्य, ब्रह्माण्ड में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी है। हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) की 18 वीं चौपाई कहती है, 'जुग (युग) सहस्त्र जोजन (योजन) पर भानु। लील्यो ताहि मधुर फल जानू'!! इस दोहे का अर्थ है कि हनुमानजी ने एक युग सहस्त्र योजन की दूरी पर विद्यमान भानु यानी सूरज को एक मीठा फल समझकर खा लिया था। नासा के अनुसार, यह दूरी पृथ्वी और सूर्य (भानु) के बीच की सटीक दूरी है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने इस रहस्य का उल्लेख बहुत पहले ही हनुमान चालीसा में कर दिया था।
ऐसा माना जाता है की हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Hindi) के 40 चौपाइयों में इतना प्रभाव है कि इससे सभी प्रकार की नकारात्मक एवं बुरी आत्माओं से बचा जा सकता है। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति शनि के प्रकोप से प्रभावित है तो इस प्रकोप को भी हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) के जाप से कम किया जा सकता है। रात को आने वाले बुरे सपनों के लिए भी हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Hindi) एक चमत्कारी उपाय साबित होता है। एक किवंदती के अनुसार ऐसा कहा जाता है की मुगल सम्राट की कैद में संत तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) की रचना की थी।
हनुमान चालीसा(Hanuman Chalisa) का पाठ करने से पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अस्वच्छ या मैले कपड़ों में भगवान का पाठ-पूजन करना अशुभ माना जाता है। इसके साथ ही हनुमान जी का पाठ-पूजन करने से पहले यह सुनिश्चित करना बहुत आवश्यक है की आप किसी प्रकार का छल-कपट या अपराध न करें। हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics) का पाठ करने से पहले आपको मांस मदिरा व शराब का त्याग कर देना चाहिए।
यदि आपको रात में भूत-प्रेत के सपने आते है तो आपको सोने से पहले हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) का पाठ अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही यदि आप डिप्रेशन या स्ट्रेस से परेशान है या रात के समय नींद न आने की समस्या का सामना कर रहे है तो भी श्री हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Paath) का पाठ करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
श्री हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Hindi) एक सुंदर काव्य रचना है, जहां प्रभु श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी की अलौकिक शक्तियों का वर्णन किया गया है। हनुमान जी को समर्पित इन चालीस चौपाइयों में उनके गुणों और अद्भुत पराक्रमों का खास तौर पर उल्लेख किया गया है। हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics Hindi) एक लघु रचना है, जिसे महान संत गोस्वामी तुलसीदास जी ने अवधि भाषा में लिखा है। साहस और आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करने के साथ ही यह हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Pdf ) अनेक शुभ फल को प्रदान करने वाली बताई गई है।
शास्त्रों में श्री हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को पढ़ने व सुनने के अनेक लाभ बताएं जाते है। कहा जाता है की जो भी व्यक्ति सच्चे मन से पवनपुत्र हनुमान का स्मरण कर, श्री हनुमान चालीसा का पाठ करते है, उनकी रक्षा स्वयं हनुमान जी करते है। श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) को सुनने एवं पढ़ने से न केवल आध्यात्मिक ज्ञान में बढ़ोतरी होती है बल्कि आत्मविश्वास और आंतरीक शान्ति की भी अनुभूति होती है।
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Pdf ) में कुल चालीस चौपाईयां है। इन सभी चौपाईओं के अलग-अलग अर्थ बताएं गए है।
हाँ! शयन के समय आप हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Paath) पढ़ व सुन सकते है। जिन भी व्यक्तियों को रात को सोते समय बुरे या नकारात्मक सपने आते है, उन्हें रात को सोने से पहले श्री हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa) का पाठ अवश्य करना चाहिए।
संकटमोचन हनुमान ने सारा जीवन अपने प्रभु श्री राम की भक्ति में समर्पित किया और ब्रह्मचर्य का पालन किया। इसलिए ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को हनुमान जी का अनुष्ठान और पूजन नहीं करना चाहिए। हालांकि महिलाएं हनुमान चालीसा (Shri Hanuman Chalisa), सुंदरकांड और हनुमान जी को समर्पित किसी भी प्रकार का पाठ कर सकते है।
हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics) के एक दोहे में लिखा है- 'जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बंदि महासुख होई', इसका अर्थ है- जो भी व्यक्ति हनुमान चालीसा का सौ बार पाठ करता है,उसके सारे दुख अपने आप ही दूर हो जाते है,और उसे महासुख की प्राप्ति होती है। आप यदि चाहे तो 7, 21 व 108 बार भी हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कर सकते है।
डाउनलोड ऐप