समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
pujan vidhi front page inner pages

पूजन विधि

रंग पंचमी पर इस विधि से करें लड्डू गोपाल का शृंगार, जल्द ही होगी संतान सुख की प्राप्ति!

Download PDF

हाल ही में देशभर में होली के पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाया गया। रंगो के इस त्यौहार के ठीक पांच दिन बाद रंग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन देवी-देवता धरती पर आकर होली खेलते हैं, इसलिए इस अवसर को देव होली भी कहा जाता है। रंग पंचमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की पूजा का विशेष महत्व है। आज के इस लेख में हम आपको लड्डू गोपाल के शृंगार की पूरी विधि बताएंगे, जिसे अपनाने से आपको अद्भुत लाभ मिल सकते हैं।

रंग पंचमी पर इस विधि से करें लड्डू गोपाल का शृंगार, जल्द ही होगी संतान सुख की प्राप्ति!

होली को राधा-कृष्ण के सबसे लोकप्रिय दिनों में से एक माना जाता हैं। प्रत्येक वर्ष रंग पंचमी का यह त्यौहार चैत्र कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। कहा जाता है की जो भी भक्त इस दिन सच्चे मन और सम्पूर्ण विधि विधान से भगवान कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल का पूजन करते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।


Rang Panchami ke Upay: रंग पंचमी के उपाय

रंग पंचमी के दिन खास तौर पर संतान प्राप्ति के लिए उपाय किए जाते है। ऐसे में जो भी दंपत्ति काफी समय से संतान से जुड़ी समस्याओं से परेशान है, तो उन्हें रंगपंचमी के दिन लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार और पूजन करना चाहिए।

लड्डू गोपाल की इस विशेष पूजन (laddu gopal puja on rang panchami) विधि से आपको अद्भुत लाभ प्राप्त हो सकते है। तो चलिए जानते है-


Laddu Gopal Shringar Saamgri : लड्डू गोपाल श्रृंगार सामग्री

रंग पंचमी पर सबके प्रिय लड्डू गोपाल श्रृंगार और पूजन के लिए हमें कुछ विशेष पूजन सामग्री (Laddu Gopal Shringar Saamgri) की आवश्यकता होगी। जैसे-

•चंदन

•गुलाल

•बांसुरी

•मुकुट

•कुंडल

•कंगन

•मोरपंख

•कमरबंद

•लाल फूल

•मोती माला

•फूलों की माला

•लड्डू गोपाल ड्रेस

•लड्डू गोपाल आभूषण


Rang Panchami Laddu Gopal Shringar Vidhi : रंग पंचमी पर लड्डू गोपाल का श्रंगार विधि

1.गंगाजल स्नान

सबसे पहले लड्डू गोपाल को गंगाजल स्नान कराएं।

2.पंचामृत स्नान

अब गंगाजल के बाद लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराएं।

3.जल अभिषेक

पंचामृत स्नान के बाद, प्रिय लड्डू गोपाल का शुद्ध जल से अभिषेक करें। इसके बाद उन्हें लाल रंग के कपड़े से पोंछ लें।

4.वस्त्र

पंचामृत और जल स्नान के बाद रंग पंचमी के अवसर पर लड्डू गोपाल जी को लाल, पीले या सफेद रंग के वस्त्र पहनाएं।

5.आभूषण

आभूषण के रूप में आप लड्डू गोपाल को हार, कंगन, मुकुट आदि पहनाएं। आप चाहे तो उन्हें पुष्प आभूषण भी पहना सकते हैं।

6.चन्दन

अब मनमोहक छवि वाले लड्डू गोपाल जी को चंदन का टीका लगाएं।

7.फूलों की माला

इन सभी के बाद आप उन्हें फूलों की माला अर्पित करें।

8.बांसुरी और मोरपंख

लड्डू गोपाल को अब उनकी प्रिय बांसुरी और मोरपंख चढ़ाएं।

9.गुलाल और अबीर

रंग पंचमी के पावन अवसर पर लड्डू गोपाल को गुलाल और अबीर लगाना बिल्कुल न भूलें।

(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

डाउनलोड ऐप