समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

जानें कैसे ये चमत्कारी यंत्र आपकी राशि के दोषों से दिलाएंगे छुटकारा - Part 2

Download PDF

जैसा की आपने पिछले ब्लॉग में पढ़ा यंत्र के एक नहीं अनेकों फायदे है। यंत्र एक संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है एक प्रकार का उपकरण। मेडिटेशन और मानसिक शांति के लिए तो एक अच्छा उपाय है ही साथ में देवी- देवताओं को प्रसन्न करने में भी कल्याणकरक है। इससे पहले आपने पढ़ा की यह यंत्र शुरुआत की 6 राशियों के लिए कैसे फायदेमंद है।

जानें कैसे ये चमत्कारी यंत्र आपकी राशि के दोषों से दिलाएंगे छुटकारा - Part 2

आज इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहे है की बाकी बची राशियों के लिए कौनसे यंत्र फायदेमंद है। आइये जानते है:


तुला

तुला राशि के जातकों का मन बहुत चंचल होता है और अपनी स्ट्रांग पर्सनालिटी से यह किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते है। आने वाले समय में जातक लगभग सभी कार्यों में सफलता पाएंगे। पारिवारिक क्लेश होने की सम्भावना है, इसके साथ ही जातक, विवाह में विलंब और रुकवाट का भी सामना करेंगे, चाहे फिर वह अपने पसंद के व्यक्ति से हो या फिर किसी अन्य व्यक्ति से। ऐसे में शीघ्र विवाह यंत्र आपके लिए रामबाण उपाय साबित हो सकता है। इसके साथ ही इस राशि के जातक यदि अपने रिलेशनशिप में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं तो यह यंत्र उनके लिए भी फायदेमंद होगा।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

वृश्चिक

ज्योतिष शास्त्र में वृश्चिक राशि को राशि मंडल की आठवीं राशि बताया गया है। इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। आने वाला समय इस राशि के जातकों के लिए नए अवसर लेकर आएगा। प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वालों के लिए आने वाला समय शुभ है वहीं सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को काम का थोड़ा प्रेशर हैंडल करना पड़ सकता है। इसके अलावा व्यापर से जुड़े लोग कारोबार में वृद्धि कर सकते है, जिसके लिए व्यापार वृद्धि यंत्र बहुत चमत्कारी फायदे पहुंचा सकता है। कारोबार को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए जातक व्यापार वृद्धि यंत्र खरीद सकते है।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

धनु

धनु राशि वालों पर बृहस्पति का प्रभाव होता है। धनु राशि के लोग बहुत तेजस्वी, कुशल और प्रतिभाशाली है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सभी नव ग्रहों में यदि कोई सबसे शुभ ग्रह है तो वह गुरु या बृहस्पति ही है। जातक के जीवन में गुरु ग्रह की स्थिति अनुकूल है तो उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी लेकिन यदि गुरु की स्थिति खराब है तो सभी चीज़े बनते बनते रह जाएगी। ऐसे में यह बेहद आवश्यक है की गुरु की चाल आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव लाएं और बृहस्पति यंत्र इस स्थिति में बेहद लाभकारी है। धनु राशि के जातकों के लिए नियमित रूप इस यंत्र का प्रयोग उन्हें निश्चित तौर पर मनवांछित फल दिलाएगा।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

मकर राशि

मकर राशि के जातक आने वाले हफ्ते में बिगड़े हुए सभी सम्बन्धो को फिर से ठीक कर सकेंगे। इस राशि के लोगों को गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। नए कारोबार को शुरू करने के लिए आने वाला समय अनुकूल रहेगा। लेकिन इस राशि के जातक पितृ दोष जैसी समस्या से परेशान रहेंगे। इस दोष के चलते भविष्य में होने वाले मांगलिक कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं। इसलिए जातक के लिए यह आवश्यक है की वह अपने पितरों को प्रसन्न रखें, जिसके लिए वे पितृ दोष निवारण यंत्र की पूजा कर सकते है। इसके नियमित पूजन से जीवन से सभी तरह की कष्ट एवं बाधाएं दूर हो जाएगी।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

कुम्भ राशि

कुम्भ राशि के जातक के लिए आने वाला समय करियर, जॉब और स्वास्थ्य के हवाले से बहुत उपयुक्त रहेगा, खास तौर पर छात्र वर्ग के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा। जो विद्यार्थी लम्बे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए है उनके सेलेक्ट होने की सम्भावना है लेकिन भाग्य इस बीच आड़े आ सकता है, जिस वजह से बनते हुए काम बिगड़ सकते है। ऐसे में जातक भाग्योदय यंत्र का पूजन कर सकते है। भाग्योदय यंत्र न सिर्फ सौभाग्य लाएगा बल्कि और आपके मार्ग में आने वाली सभी बाधाओं को भी दूर करता है। इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के पदोन्नति के भी आसार है।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

मीन राशि

मीन राशि को फल उनके स्वामी गुरु बृहस्पति की चाल के अनुसार मिलता है। इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते शॉपिंग करने के समय केवल ज़रूरत का सामान ही ख़रीदे अन्यथा बाद में पछताव होगा। इसके अलावा व्यापारिक लेन-देन को भी कुछ समय के टाल दीजिये। हार्ट से जुड़े रोगों का सामना करने वाले लोगों को थोड़ा सचेत रहना होगा। अभिभावकों की ओर से उपहार मिलने के आसार है, साथ ही सप्ताहांत में परिवार के साथ ट्रिप पर जाने की भी सम्भावना है। ऐसे में राशिफल के अनुसार मीन राशि वाले व्यक्तियों को सर्व कष्ट निवारण यंत्र का विशेष तौर पर पूजा करना चाहिए। इस यंत्र से जातक को जीवन में आने वाले सभी प्रकार के कष्टों से छुटकारा मिलेगा।

संपर्क करें - निःशुल्क परामर्श

यंत्र हर प्रकार की समस्या और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। वास्तु दोष के लिए अलग प्रकार का यंत्र है, वित्तीय दोष निवारण के लिए अलग यंत्र है, लेकिन इस यंत्र का प्रयोग कैसे और किस मुहूर्त में किया जाता है यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। यदि आप यंत्र खरीदना चाहते है तो यह आप ऑनलाइन धर्मसार से खरीद सकते है, साथ नि:शुल्क परामर्श के लिए हमें संपर्क भी कर सकते है।

डाउनलोड ऐप

TAGS