समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
festival inner pages top

त्यौहार

Hanuman Jayanti 2025: इस साल हनुमान जयंती पर रहेगा भद्रा का साया? अभी नोट कर लें पूजन का ये शुभ मुहूर्त!

Download PDF

हनुमान जयंती का पर्व संकटमोचन हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। सनातन धर्म में हनुमान जी को साहस, शक्ति और अद्वितीय पराक्रम का अवतार माना जाता है। कहा जाता है की जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करता है, उसकी रक्षा वह स्वयं करते है। देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती का भव्य उत्सव मनाया जाता है, ऐसे में आइए जानते है 2025 में कब मनाया जाएगा रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव और इस पर्व से जुड़ें कुछ रोचक तथ्य-

Hanuman Jayanti 2025: इस साल हनुमान जयंती पर रहेगा भद्रा का साया? अभी नोट कर लें पूजन का ये शुभ मुहूर्त!

कलियुग में संकटमोचन हनुमान सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक है। शास्त्रों में बताया गया है कि यदि उन्हें सच्चे मन से पूजा जाए तो न केवल रोग और दोष दूर होते हैं बल्कि ग्रहों से अशुभ फलों से भी मुक्ति मिलती हैं। चाहे जीवन की कोई परेशानी को दूर करना हो या फिर भूत-प्रेत व नकारात्मक शक्तियों से बचाव, बजरंगबली अपने भक्तों के सारे संकट हर लेते हैं।

Read About: Hanuman Chalisa Hindi

तो आइए जानते हैं साल 2025 में कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav 2025 Date) क्या है इसका महत्व, शुभ योग और पूजन मुहूर्त।


हनुमान जयंती 2025 तिथि (kab hai hanuman jayanti 2025)

हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। 2025 में हनुमान जन्मोत्सव का यह पर्व शनिवार, 12 अप्रैल 2025 के दिन मनाया जाएगा। इस तिथि का शुरुआत व समापन समय इस प्रकार है-


कब से कब तक है पूर्णिमा तिथि (Chaitra Purnima 2025 Time)

पूर्णिमा तिथि शुरुआत समय - 12 अप्रैल, 2025 प्रातः 03 बजकर 21 मिनट

पूर्णिमा तिथि समापन समय - 13 अप्रैल, 2025 प्रातः 05 बजकर 51 मिनट तक


Hanuman Jayanti Shubh Muhurat | हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, हनुमान जन्मोत्सव के दिन बन रहे पूजा के शुभ मुहूर्त (hanuman jayanti shubh muhurat) इस प्रकार है-

ब्रह्म मुहूर्त
सुबह 04 बजकर 29 मिनट से 05 बजकर 14 मिनट तक


अभिजित मुहूर्त
सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक


विजय मुहूर्त
दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से शाम 05 बजकर 14 मिनट तक


गोधूलि मुहूर्त
शाम 06 बजकर 44 मिनट से 07 बजकर 06 मिनट तक


हनुमान जयंती के दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त (hanuman jayanti choghadiya muhurat) इस प्रकार से है-

शुभ उत्तम मुहूर्त : सुबह 07:35 से 09:10 तक

लाभ उन्नति मुहूर्त : रात 8 बजे से 03:34 तक

अमृत सर्वोत्तम मुहूर्त: दोपहर 03:34 से 05:09 तक


हनुमान जयंती 2025 पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti Puja Muhurat)

इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूजन दो शुभ संयोग बन रहे हैं-

पहला मुहूर्त- 12 अप्रैल, 07:34 AM से 09:12 मिनट तक
दूसरा मुहूर्त- 12 अप्रैल, 06:46 PM से 8 PM तक


हनुमान जयंती पर भद्रा का साया (Hanuman Jayanti par bhadra ka samay)

इस साल हनुमान जन्मोत्सव 2025 के दिन भद्रा का साया रहेगा। यह समय सुबह 5:59 से शुरू होगा, वही इस तिथि का समापन शाम 5 बजकर 35 मिनट पर होगा। आमतौर पर शास्त्रों में भद्रा काल के दौरान मांगलिक कामों से बचने की सलाह दी जाती है। हालांकि, कुछ ज्योतिषी के अनुसार भद्रा काल में पूजा-पाठ पर कोई मनाही नहीं है, तो आप बिना किसी चिंता के हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं।

Read About: Hanuman Chalisa Hindi

हनुमान जयंती के खास मौके पर कुछ आसान उपाय अपनाकर आप हनुमान जी की कृपा पा सकते हैं। इस दिन सुबह मंदिर जाकर उन्हें पान, सिंदूर, लौंग और चोला अर्पित करें। इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होते हैं और सभी परेशानियां को दूर करते हैं। खास बात ये है कि इस बार हनुमान जयंती शनिवार (hanuman jayanti on saturday) को है, ऐसे में इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनि ग्रह के दुष्प्रभावों से मुक्ति हैं।

डाउनलोड ऐप