हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) में समिल्लित 40 छंदों को हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र श्लोकों में से एक माना जाता है। हनुमान चालीसा की यह प्रभावशाली चालीस चौपाई समूर्णतः राम भक्त, हनुमान को समर्पित है। रामचरितमानस के रचियता और महान संत तुलसीदास जी ने श्री हनुमान चालीसा की रचना की है। अधिकांश हिन्दू घरों में हर रोज श्री हनुमान चालीसा को सुना व पढ़ा जाता है। इस चमत्कारी हनुमान चालीसा का पाठ विशेष तौर पर मंगलवार और शनिवार के दिन किया जाता है।
हनुमान चालीसा (hanuman chalisa in hindi) के 40 छंद काव्य रचना हैं जो भगवान हनुमान की शक्तियों और दिव्य ऊर्जाओं का वर्णन करते है। ऐसा माना जाता है कि जो कोई भी हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसे सभी प्रकार के भय और नकारात्मकता से मुक्ति मिलती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का जाप करने से जातक के साहस एवं आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।
हमारे शास्त्रों में हनुमान चालीसा के वैसे तो कई लाभ बताएं जाते है। लेकिन आज के इस ब्लॉग में हम आपको हनुमान चालीसा से जुड़ें कुछ ज्योतिषीय फायदों के बारे में बताने जा रहे है। तो, आइये जानते है-
Read Hanuman Chalisaआइये जानते है ज्योतिषशास्त्र में हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या लाभ है-
वेदों के अनुसार शनि के दुष्प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा बहुत ही लाभकारी सिद्ध होती है। इसलिए हर शनिवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ कर सकते है। शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। साथ ही कहा जाता है कि हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और भक्त को मनोवांछित फल प्रदान करते है।
प्रसिद्ध धार्मिक पुस्तक लाल किताब में कहा गया है कि लोग प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करके मंगल ग्रह के प्रतिकूल प्रभावों को दूर कर सकते हैं। हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में दीपक या अगरबत्ती भी जला सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यह माना जाता है कि भगवान हनुमान की ईमानदारी से पूजा करने से न केवल मंगल के प्रतिकूल तत्वों बल्कि राहु और केतु के अप्रिय प्रभावों को भी दूर करने में मदद मिलती है।
हनुमान चालीसा की चौपाई "दुर्गम काज जगत के जेटे।सुगम अनुग्रह तुम्हारे तेते॥" के अनुसार बजरंगबली को केवल नाम से पुकारने से बड़ी से बड़ी समस्या भी आसानी से हल हो जाती है। कहा जाता है कि यदि कोई प्रतिदिन हनुमान चालीसा का श्रवण या पाठ करे तो उसके कठिन से कठिन मार्ग भी सरल हो जाते हैं। तो अगर आप भी अपने जीवन में किसी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं तो आपको बजरंगबली की पूजा करते हुए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
हनुमान चालीसा (hanuman chalisa in hindi) जातक को अधिक आध्यात्मिक और दिव्य ज्ञान प्राप्त करने में मदद करती है। इसके साथ ही श्री हनुमान चालीसा का नियमित अध्यन करने से घर परिवार ने सुख समृद्धि का संचार होता है और आध्यात्मिक ऊर्जा भी आकर्षित होती है। हनुमान चालीसा का जाप आपको आशावादी बनने में मदद करता है और आपको कठिन परिस्थितियों में अपने जीवन का प्रबंधन करने का तरीका भी सिखाता है।
जो लोग आध्यात्मिकता और ज्ञान की तलाश में हैं, उनके लिए हनुमान चालीसा के चौपाइयों का जाप अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से न केवल मन में शांति का आभास होगा बल्कि ज्ञान की भी प्राप्ति है। इस चमत्कारी हनुमान चालीसा की शक्ति व्यक्ति को अप्रिय वातावरण से दूर रहने में मदद करती है। हालाँकि, यह व्यक्ति के कंसंट्रेशन लेवल को सुधारने में भी फायदेमंद है। हनुमान चालीसा के ये प्रेरणादायक छंद अनावश्यक तनाव से बचने और आपके मन को शांत करने में आपकी सहायता करते हैं।
इस कथन को हनुमान चालीसा के निम्नलिखित श्लोक से स्पष्ट किया जा सकता है-
"भूत पिशाच निकत नहीं आवै। महावीर जब नाम सुनावै॥"
उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ यह है कि हनुमान जी के नाम के उच्चारण मात्र से भूत-प्रेत, राक्षस और बुरी शक्तियां आपके पास नहीं आतीं। नियमित रूप से हनुमान चालीसा का जाप करने से व्यक्ति भूत-प्रेत, राक्षसों और बाधाओं से बच सकता है। महावीर हनुमान का नाम सुनते ही सभी बुरी और नकारात्मक शक्तियां तुरंत भाग जाती हैं। यदि आप अपने आसपास नकारात्मकता का अनुभव करते हैं या रात में अक्सर बुरे सपने आते हैं तो आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते है।
ये ज्योतिषीय दृष्टिकोण से हनुमान चालीसा के कुछ लाभ हैं। अब हम आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने का सबसे अच्छा समय बताते हैं-
हनुमान चालीसा के पाठ का सर्वोत्तम समय-
• रोज नहाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है।
• श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए मंगलवार और शनिवार श्रेष्ठ दिन है।
• आप शाम की आरती से पहले या बाद में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।
• यदि रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं तो सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से अनंत लाभ माने जाते है। कहा जाता है, आज भी यदि कही राम धुनि या प्रभु श्री राम का नाम लिए जाए वहां बालाजी स्वयं मौजूद होते है। सभी प्रकार के आध्यात्मिक, ज्योतिषीय लाभ के साथ ही यह हनुमान चालीसा (hanuman chalisa in hindi) डिप्रेशन और तनाव जैसी मासिक समस्याओं से लड़ने में भी बहुत असरदार साबित होती है। हनुमान चालीसा के साथ ही बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक भी पवनपुत्र को समर्पित कुछ पाठ है।