समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
festival inner pages top

त्यौहार

Hindu New Year 2024: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2024? जानें शुभ मुहूर्त व विक्रम संवत 2081 से जुड़ें महत्वपूर्ण तथ्य

Download PDF

अंग्रेजी कैलेंडर में नया साल 1 जनवरी से शुरू होता है, लेकिन सनातन धर्म में इसके बाद विक्रम संवत आता है। आपको बता दें कि विक्रम संवत में तिथि का निर्धारण चंद्रमा की गति से होता है। विक्रम संवत के अनुसार, हिंदू कैलेंडर का पहला दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को पड़ता है। आइए जानते है, हिन्दू नव वर्ष से जुड़ें अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

Hindu New Year 2024: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2024? जानें शुभ मुहूर्त व विक्रम संवत 2081 से जुड़ें महत्वपूर्ण तथ्य

ज्योतिषियों के अनुसार, हिंदू नववर्ष 2024 मंगलवार को पड़ने के कारण विक्रम संवत का स्वामी मंगल होगा। यह वर्ष विक्रम संवत का 2081वां वर्ष है। हिंदू नववर्ष की खास बात यह है कि साल के पहले दिन से ही चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू होता है और इसी दिन गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa 2024) और युगादी त्योहार भी मनाए जाते है।

Hindu New Year 2024 Date: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2024?

वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की तिथि 9 अप्रैल 2024, मंगलवार (Hindu Nav Varsh 2024 Date) को है। यह तिथि 8 अप्रैल को 23:52 बजे प्रारंभ होकर 9 अप्रैल को 20:33 (Hindu Nav Varsh 2024 Date and Time) बजे समाप्त होगी।


Hindu Nav Varsh Shubh Muhurat 2024: हिंदू नववर्ष मुहूर्त 2024

अभिजित मुहूर्त-
12:15 से 13:05 PM

विजय मुहूर्त-
14:45 से 15:35 PM

गोधूलि मुहूर्त-
18:53 से 19:16 PM

अमृत काल मुहूर्त -
10 अप्रैल, रात्रि 22:38 से 00:04

सर्वार्थ सिद्धि योग-
10 अप्रैल, सुबह 07:32 से 05:06


Hindu calendar Vikram Samvat 2081: कैसा रहेगा विक्रम संवत 2081?

हिंदू नववर्ष विक्रम संवत के अनुसार आता है। शास्त्रों में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं। विक्रम संवत 2081 का शुभारंभ, 9 अप्रैल, 2024 को होगा। इस वर्ष संवत का राजा मंगल और मंत्री शनि होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन पर जिस ग्रह का स्वामित्व होता है, पूरे वर्ष पर उसी ग्रह का आधिपत्य होता है।

शास्त्र विशेषज्ञों का कहना है कि विक्रम संवत 2081 के राजा मंगल और शनि रहेंगे। जिससे यह साल बहुत अच्छा रहेगा। भारत में अल्पवृद्धि की संभावना होगी। वही देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार की संभावना है।

डाउनलोड ऐप