हिंदू शास्त्रों के अनुसार बताया जाता है की हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी थे और उन्होंने हमेशा भगवान राम की सेवा में ही अपना समस्त जीवन व्यतीत किया। धार्मिक मान्यताओं में यह बताया जाता है की यंत्र के माध्यम किसी भी देवी-देवताओं की पूजा करके उनको जल्दी से प्रसन्न किया जा सकता है। ऐसे में आज हम आपको हनुमान यंत्र के बारे में बताने जा रहे है, जिससे हनुमान जी ना सिर्फ हनुमान जी आपसे प्रसन्न होंगे, बल्कि उनकी कृपा भी आप पर हमेशा बनी रहेगी।
आइये जानते है की कैसे आप इस हनुमान यंत्र की पूजा कर सकते है और इसके क्या लाभ है, लेकिन उससे पहले यह जानना बेहद आवश्यक है की आखिर यह हनुमान यंत्र क्या है:
क्या है हनुमान यंत्र?
पवनपुत्र हनुमान जी की उपासना करने के लिए हनुमान यंत्र एक प्रभावशाली स्त्रोत है। बताया जाता है की इस यंत्र में स्वयं हनुमान जी का वास होता है। यदि कोई व्यक्ति नियमित रूप से इस यंत्र का पूजन करता है तो संकटमोचन उसके सभी संकटों को हर लेते है। हनुमान यंत्र की पूजा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार तो होता ही है साथ ही में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।
Buy Hanuman Yantra
कैसे करें हनुमान यंत्र की पूजा?
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
- उसके बाद हनुमान यंत्र को एक चौकी पर साफ लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें।
- इसके बाद आप हनुमान यंत्र के समक्ष घी या सरसों तेल का दीपक जलाएं।
- अब यंत्र के पास लाल पुष्प, रोली/ चंदन, अक्षत आदि अर्पित करें।
- पुष्प आदि अर्पित करने के बाद नीचे दिए गए मंत्र का उच्चारण करें:
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।।
हनुमान यंत्र पूजा के लाभ
- जो व्यक्ति बहुत समय से हनुमान जी की आराधना कर रहे है लेकिन फिर भी किसी कारणवश हनुमान जी की कृपा-दृष्टि उन पर नहीं पड़ पा रही हो, तो ऐसे में इस यंत्र के नियमित रूप से पूजन से हनुमान जी बहुत जल्दी प्रसन्न होंगे और उनकी कृपा सदैव आप और आपके परिवारजनों पर बनी रहेगी।
- प्रतिदिन हनुमान यंत्र के पूजन से घर में चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक शक्तियों का खात्मा होता है। जैसा की हनुमान चालीसा में भी बताया गया है की भूत-बाधा और नकारात्मक ऊर्जा हनुमान जी के नाम से ही दूर भाग जाती है।
- इसके साथ ही यदि आपकी कुंडली में शनि की कुदृष्टि पड़ गई है तो हनुमान यंत्र उससे छुटकारा दिलाने का रामबाण उपाय है। बताया जाता है की शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमान की आराधना बहुत प्रभावशाली साबित होती है।
- हनुमान यंत्र की आराधना करने से सभी प्रकार के भय या डर से मुक्ति मिल जाती है। ''सब सुख लहै तुम्हारी सरना। तुम रक्षक काहू को डरना'' अर्थात जो भी व्यक्ति हनुमान जी की शरण में जाता है, उनके रक्षक वो स्वयं होते है आप है और जब रक्षक हनुमान जी हो किसी भी प्रकार का भय कभी उत्पन्न ही नहीं हो सकता।
- श्री हनुमान यंत्र की उपासना से आत्म- विश्वास के साथ ही शारीरिक बल और विकास में भी वृद्धि होती है। यदि आप किसी शारीरिक समस्या या रोग आदि से मुक्ति पाना चाहते है तो आज घर में हनुमान यंत्र को स्थापित करें।
- किसी भी प्रकार के शनि दोष के निवारण के साथ ही हनुमान यंत्र आपको सभी प्रकार के मंगल दोष से भी बचाती है। इसलिए यदि आप अपने कुंडली में शनि या मंगल दोष से परेशान है तो आज ही ऑनलाइन हनुमान यंत्र आर्डर करें और इसकी विधिपूर्वक घर में स्थापना करें।
- हनुमान यंत्र को स्थापित करते समय इसकी दिशा का विशेष तौर पर ध्यान रखें। घर के पूजास्थल में पूर्व दिशा ओर इस यंत्र की स्थापना करें। वैसे तो आप किसी भी दिन इस यंत्र की स्थापना कर सकते है लेकिन शुक्ल पक्ष के मंगलवार दिन इसे स्थापित करना बहुत शुभ बताया जाता है।
Buy Hanuman Yantra
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
डाउनलोड ऐप