जीवन में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए व्यक्ति बहुत मेहनत करता है। इंसान का प्रयास हमेशा यहीं होता है की उसके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की आर्थिक व शारीरिक समस्या उत्पन्न ना हो। लेकिन उसके अथक प्रयासों के बाद भी किसी न किसी कमी के चलते आर्थिक विकास नहीं हो पाता है और धन का अभाव भी बना रहता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे आर्थिक दोषों से निजात पाने के बहुत सारे उपाय बताए गए है और उन्ही उपायों में से एक है, महालक्ष्मी यंत्र। जानते है क्या है यह यंत्र।
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी की बहुत सारे रूपों में पूजा- अर्चना आदि की जाती है। इन सभी रूपों में से सफ़ेद हाथियों द्वारा सोने के कलश से स्नान करती हुई, कमल पर विराजमान माँ लक्ष्मी की पूजा का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है। घर में यदि किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या चल रही हो या किसी भी कारण से कमाया हुआ पैसा घर में नहीं टिक पा रहा हो तो इन सभी समयाओं का समाधान पाने के लिए आप घर या व्यापार की जगह पर महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना कर सकते है। यह यंत्र धनदाता के नाम से भी जाना है। इस यंत्र को स्थापित करने से ना सिर्फ धन और व्यापार में वृद्धि होती है बल्कि सभी आर्थिक कष्टों से भी मुक्ति मिलती है।
महालक्ष्मी को धन और वैभव का प्रतीक माना जात है। किसी भी धन संबंधी समस्या से निजात पाने के लिए जो सबसे पहला उपाय ध्यान में आता है वो माँ लक्ष्मी की पूजा ही होती है। जिन भक्तों पर भी माता लक्ष्मी की कृपा-दृष्टि होती है, उनका घर धन-धान्य से सम्पन्न रहता है। इलसिए घर में या ऑफिस में महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना ज़रूर करें।
महालक्ष्मी यंत्र स्थापित करने व उसकी नियमित रूप से पूजा करने से आप सभी तरह के कर्जो से मुक्ति पा सकते है। यदि आप भी कर्ज में फंसे हुए और इससे छुटकारा नहीं पा रहे है तो आज ही घर में महालक्ष्मी यंत्र की पूजा शुरू करें। महालक्ष्मी यंत्र पूजा निश्चित रूप से ही फल प्रदान करती है।
महालक्ष्मी यंत्र पूजा ना सिर्फ धन और वैभव प्रदान करने वाली मानी जाती है बल्कि यह पूजा स्वास्थ्य के लिए भी बहुत महत्व रखती है। वास्तु के अनुसार महालक्ष्मी सभी तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से निजात पाने में भी असरदार साबित होती है। अतः यदि आप या आपके परिवार में कोई भी व्यक्ति किसी शारीरिक परेशानी से जूझ रहा है तो आज ही घर में महालक्ष्मी यंत्र की स्तापना करें।
व्यापर में अक्सर उतार-चढ़ाव चलते रहते है। कभी बिजनेस में लाभ मिलता है तो कभी हालत ऐसे भी होते है जब व्यापर में लगातार घाटे होते रहते है। ऐसे में व्यापर में वृद्धि के लिए महालक्ष्मी यंत्र बहुत ही कल्याणकारक साबित होता है। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोग जो प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे है, वे भी यह पूजा कर सकते है।
आर्थिक और शारीरिक समस्याओं के अलावा महालक्ष्मी का यह चमत्कारी यंत्र गृह- क्लेश या किसी भी पारिवारिक क्लेश से छुटकारा दिलाने में भी लाभदायक है। देवी महालक्ष्मी धन से साथ ही सुख-समृद्धि और शांति का भी प्रतीत मानी जाती है।
महालक्ष्मी यंत्र के अनेकों लाभ है, लेकिन इसकी स्थापना के समय कुछेक बातें जो ध्यान रखने योग्य है वो यह है कि - सबसे पहले तो इसे किसी शुभ मुहूर्त पर ही स्थापित करें। इसके साथ ही किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श लेकर विधि-विधान से शुभ दिशा में इस यंत्र की स्थापना करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
डाउनलोड ऐप