समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

जानिए क्या है नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने के लाभ

Download PDF

हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा का बहुत ही विशेष महत्व बताया जाता है। शिवलिंग की पूजा आप अपने घर के आस पास के किसी मंदिर में जाकर कर सकते है, इसके अलावा आप शिवलिंग को अपने पूजा घर में भी स्थापित कर सकते है। घर में शिवलिंग होने से ना सिर्फ सकारत्मक वातावरण रहता है बल्कि सुख और शांति का भी संचार होता है।

जानिए क्या है नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा करने के लाभ

वैसे तो शिवलिंग के बहुत से प्रकार पाएं जाते है लेकिन आज हम जिस शिवलिंग के बारे में जानकारी देने जा रहे है वो है - नर्मदेश्वर शिवलिंग। इस जानकारी में हम आपको बताएंगे कि क्यों आपको अपने घर में यह स्थापित करने चाहिए और इसके क्या फायदे हो सकते है। आइये जानते है क्या है नर्मदेश्वर शिवलिंग और इसके फायदे।


Buy Narmadeshwar Shivling

क्या है नर्मदेश्वर शिवलिंग? | What is Narmadeshwar Shivling?

यह कुछ प्रसिद्ध शिवलिंगो में से एक है। इस शिवलिंग को 'बाणलिंग' शिवलिंग के नाम से भी जाना जाता है। इस शिवलिंग के नाम के पीछे यह कारण बताया है की यह नर्मदा नदी के किनारे पाया जाता है। जिसके चलते ही इसका नाम नर्मदेश्वर शिवलिंग पड़ गया।

धार्मिक ग्रंथों और पौराणिक कथाओं के अनुसार मां नर्मदा को यह वरदान प्राप्त हैकि इनकी नदी का किसी भी प्रकार का पत्थर शिवलिंग के रूप में ही विश्वभर में पूजा जाएगा। यहीं कारण है की नर्मदा नदी का हर पत्थर नर्मदेश्वर शिवलिंग के रूप में ही माना जाता है।


नर्मदेश्वर शिवलिंग के लाभ

  1. घर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना से आप किसी भी प्रकार के भय से मुक्ति पा सकते है। इसके साथ ही यह आपको आत्मविश्वास हासिल कराने में भी मददगार साबित होता है।
  2. हर रोज इस शिवलिंग कि पूजा करने से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही यह परिवारजनों पर आने वाले सभी संकटों को भी टाल देता है।
  3. यदि आप किसी काम के लिए बहुत अधिक प्रयास कर रहे है लेकिन किसी कारण से आपको सफलता नहीं मिल रही है तो इस स्थिति में नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा बहुत ही असरदार होती है। नर्मदेश्वर शिवलिंग भागोदय में भी कल्याणकारी साबित होता है।
  4. नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्रतिदिन पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि के साथ शांति का भी वास होता है। माना जाता है की इसकी पूजा करने से धन, वैभव, ज्ञान ओर ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  5. नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना करने से घर से सभी प्रकार की नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है। इसके अलावा यह शारीरिक कष्टों से छुटकारा दिलाने के साथ ही मानसिक शांति प्रदान करने में भी असरदार साबित है।
  6. नर्मदेश्वर शिवलिंग से अकाल मृत्यु की संभावना भी कम हो जाती है। वेद-पुराणों के अनुसार जिस स्थान पर नर्मदेश्वर शिवलिंग का वास होता है, वहां काल और यम आसनी से प्रवेश नहीं करते है।

नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापना के समय इन चीजों का रखें विशेष ध्यान

  1. शिवलिंग की स्थापना किसी भी दिशा में की जा सकती लेकिन इनकी वेदी का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर ही होना चाहिए।
  2. घर में स्थापित होने वाले शिवलिंग की ऊंचाई 6 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. शिवलिंग को एक बड़े पात्र में रखें और फिर पूजा-घर में स्थापित करें।
  4. शिवलिंग को स्थापित करने के बाद जल और बेलपत्र आदि अर्पित करें।

नर्मदेश्वर शिवलिंग को बहुत पवित्र और प्रभावशाली बताया जाता है। जो व्यक्ति पुरे मन से शिवलिंग की पूजा अर्चना करता है उसके घर में सदैव सुख- समृद्धि बनी रहती। इसलिए आज ही अपने घर मंगवाइये सबसे उत्तम और प्राकृतिक नर्मदेश्वर शिवलिंग।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Read About: Hanuman Chalisa

डाउनलोड ऐप