दीपावली वह शुभ अवसर है, जब समुद्र मंथन के दौरान देवी महालक्ष्मी का अवतरण हुआ था। यही कारण है कि इस दिन हमारे धार्मिक ग्रंथों में लक्ष्मी पूजन को बहुत ही लाभकारी बताया गया है। दिवाली पर भगवान गणेश, कुबेर और मां सरस्वती की भी विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसे में दिवाली के त्यौहार के दौरान लोग धन, सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए न सिर्फ घर पर बल्कि अपनी दुकानों और फैक्ट्रियों में भी यह पूजन संपन्न करते है।
आज के इस ब्लॉग में हम आपको दुकान-फैक्ट्री (diwali puja at office) में लक्ष्मी पूजन की विधि बताने जा रहे है। लेकिन उससे पहले आइए जानते है, ऑफिस दिवाली पूजन (lakshmi pooja samagri) में आपको किन-किन पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है-
आप श्री लक्ष्मी पूजन (laxmi puja for office) में इन सभी वस्तुओं के अलावा खिल-बताशे, स्याही का बर्तन, आम के पत्ते, अगरबत्ती, अखंड दीपक का भी प्रयोग कर सकते है।
इस पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के मंत्र (ma lakshmi mantra) का जाप करें। इस दिन बहीखाता समेत तिजोरी और गल्ले की भी पूजा की जाती है। दिवाली की रात श्री लक्ष्मी सूक्त पाठ (Shri Laxmi Suktam) और लक्ष्मी चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है।
डाउनलोड ऐप