समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Ganesh Chaturthi 2022 Jukebox - Lord Ganesha Chalisa, Bhajan, Mantra, Aarti & Songs - Famous Songs of Ganpati

Download PDF

सभी लोगों द्वारा पसंद किए जाने वाले बप्पा के आगमन में अब मात्र कुछ ही दिन शेष है। सन 2022, में 31 अगस्त के दिन धूमधाम से देशभर में गणपति बप्पा का उत्सव मनाया जाता है। गणपति जी के भक्तों के लिए गणेश चतुर्थी का यह दिन किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं है, ऐसे में आज इस ब्लॉग में हम गणपति जी से जुड़े कुछ गाने, भजन एवं उनसे जुड़ी, 12 प्रकार की प्रस्तुतियां बताने जा रहे है जो आप इस मौके पर सुन सकते हैं।

Ganesh Chaturthi 2022 Jukebox - Lord Ganesha Chalisa, Bhajan, Mantra, Aarti & Songs - Famous Songs of Ganpati

गणेश चालीसा

गणेश चालीसा (Ganesh Chalisa) श्री गणेश को समर्पित चालीस चौपाईयाँ है, जिसमें उनकी महिमा के बारे में बताया गया है। गणेश चतुर्थी के दिन सभी को श्री गणेश जी की चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए।


गणेश जी की आरती

किसी भी देवी- देवता की पूजा पाठ या आरती शुरू करने से पहले सर्वप्रथम गणेश जी की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti) गायी जाती है। गणेश चतुर्थी के इस पावन अवसर पर गणेश जी की पूजा कर, गणेश जी आरती अवश्य गाएं।


सिद्धिविनायक आरती

सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश को समर्पित भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। सिद्धिविनायक आरती (Shri Siddhivinayaka Aarti) इसी मंदिर गाए जाने वाली भगवान गणेश की ही एक आरती है, जिसे आप गणेश चतुर्थी के अवसर पर सुन सकते है।


संकट नाशन गणेश स्तोत्र

भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता गणेश के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में संकट नाशन गणेश स्तोत्र (Sankat Nashan Ganesha Stotra) का पाठ करने और इसका श्रवण करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।


वक्रतुंड महाकाय - सिद्धिविनायक मंत्र

भगवान गणेश को बहुत से मंत्र आदि समर्पित है और उन्हीं मंत्रो में से एक है वक्रतुंड महाकाय - सिद्धिविनायक मंत्र (Vakratunda Mahakaya - Siddhivinayaka Mantra)। यह मंत्र निम्न प्रकार से है-

  • वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा।
    निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥

ॐ गण गणपतये नमो नमः

ॐ गण गणपतये नमो नमः (Om Gan Ganpataye Namo Namah) गणपति जी के सबसे प्रभावशाली मंत्रो में से एक है। भगवान गणेश के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आने वाली सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती हैं।


गणपति अथर्वशीर्ष

गणपति अथर्वशीर्ष (Ganpati Atharvashirsha) हिन्दू धर्म में पढ़े जाना वाला एक पाठ है, जो भगवान श्री गणेश को समर्पित है। गणपति अथर्वशीर्ष का नियमित रूप से पाठ करने से सभी प्रकार के विघ्न टल जाते है और जीवन में सुख- समृद्धि का संचार होता है।


गाइये गणपति जगवंदन

गणेश चतुर्थी के अवसर पर गाये जाने वाला अगला भजन है, गाइये गणपति जगवंदन (Gaiye Ganpati Jagvandan)। यह सुंदर भजन 'श्रद्धा' एल्बम से लिया गया है। इस भजन में उस्ताद अहमद हुसैन और उस्ताद मोहम्मद हुसैन ने अपनी आवाज दी है।


श्री गणेशाय धीमही

श्री गणेशाय धीमही (Shree Ganeshay Dheemahi) एक बहुत ही सुन्दर गणेश वंदना है, जिसे शंकर महादेवन ने अपनी खूबसूरत आवाज में गाया है। इस भजन को अजय-अतुल ने लिखा और कंपोज़ किया है।


देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा (Deva Shree Ganesha), गणेश जी की सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक है। यह गाना ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ का है, जिसे अजय - अतुल ने अपने खास अंदाज में प्रस्तुत किया है। इस गाने में ऋतिक रोशन बप्पा की आरती करते हुए नज़र आ रहे है।


मोरया रे (डॉन 2)

गणेश चर्तुथी के दिन सुने जाने वाला अगला गाना है मोरेया रे (Morya Re), जो शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म डॉन 2 का है। इस गाने की बात की जाए तो, इसे भी शंकर महादेवन ने गाया है। वहीं जावेद अख्तर जी ने इस गाने के बोल लिखे है।


डाउनलोड ऐप

TAGS