समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Never do These Things on Tuesday: मंगलवार के दिन इन 5 कार्यों को करने से बचे

Download PDF

सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी या देवता को समर्पित होते है। जैसे सोमवार का दिन भोलेशंकर को समर्पित होता है, वैसे ही मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित होता है। बजरंगबली को संकट मोचन के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है की यदि इस सच्चे मन से मारुतिनंदन का स्मरण किया जाए तो वे आपको सभी दुःख एवं कष्टों को हर लेते है।

Never do These Things on Tuesday: मंगलवार के दिन इन 5 कार्यों को करने से बचे

हमारे धर्म शास्त्रों में देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए बहुत से उपाय और कार्य बताएं जाते है। माना जाता है की देवी-देवताओं के पूजन के समय हमें बहुत सी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उसी प्रकार से मंगलवार के दिन भी कुछ चीजों को करने से बचना चाहिए, जिनसे संकटमोचन रुष्ट हो सकते है। यदि आप भी मंगलवार के दिन बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते है, तो यहां दिए यह इन 5 कार्य करने से हमेशा बचे-


हवन सामग्री न खरीदें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार का दिन हवन सामग्री खरीदने के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है। कहा जाता है की मंगलवार के दिन हवन सामग्री खरीदने और घर में हवन करने से जातक को जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है।


काले वस्त्र धारण न करें

किसी भी शुभ कार्य में काले रंग के वस्त्र धारण करना अशुभ माना जाता है। काले वस्त्र शनि के सूचक माने जाते है। ऐसे में जातक को इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए। कहा जाता है की मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करने से मंगल दोष के दुष्प्रभाव भी कम हो जाते है।


शृंगार सामग्री न खरीदें

हवन में प्रयोग की जाने वस्तुओं के अलावा मंगलवार के दिन शृंगार सामग्री खरीदना भी अशुभ माना जाता है। बताया जाता है की यदि जातक इस दिन शृंगार की सामग्री खरीदता है, तो उसके वैवाहिक जीवन में समस्याएं शुरू हो सकती है।


दूध से बनी मिठाइयां न खरीदें

धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार के दिन दूध से बनी मिठाईयां खरीदने से बचना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन दूध से बनी चीजों का भी दान नहीं करना चाहिए। इसलिए हनुमान जी के भोग लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप प्रसाद में बूंदी या बेसन के लड्डू ही अर्पित करें।


लोहे का सामान खरीदने से परहेज करें

ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार के दिन लोहे के सामान नहीं खरीदने चाहिए। इसके साथ ही नेल कटर, चाक़ू और कैंची जैसी तेज धार वस्तुएं भी इस दिन नहीं खरीदनी चाहिए। कहा जाता है की मंगलवार के दिन इस तरह की चीजें खरीदने से जातक के जीवन में बहुत से संकट आ सकते है।

मंगलवार के दिन इस उपरोक्त बताई गयी सभी चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते है।

डाउनलोड ऐप

TAGS