समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Benefits of Hanuman Chalisa and Best Time to Recite | हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ और सही समय

Download PDF

भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान की महिमा से शायद ही कोई वंचित होगा। सनातन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक भगवान हनुमान, साहस और शक्ति की अद्भुत मिसाल है। हनुमान जी को समर्पित एक काव्यात्मक रचना, जिसे हनुमान चालीसा के नाम से जाना जाता है, प्रतिदिन लाखों लोगों द्वारा पढ़ी और सुनी जाती है।

Benefits of Hanuman Chalisa and Best Time to Recite | हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ और सही समय

हनुमान चालीसा की रचना महान संत तुलसीदास जी के द्वारा की गयी है। हनुमान चालीसा की इन 40 चौपाईओं में हनुमान जी के साहस, पराक्रम और शक्तियों का वर्णन किया गया है। हनुमान चालीसा तो हम सभी पढ़ते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या चमत्कारी लाभ हो सकते है? या फिर कौनसे समयपर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए? यदि नहीं तो इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़े।


Read Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा पढ़ने के लाभ | Benefits of Hanuman Chalisa in Hindi


  • भूत पिशाच निकट नहिं आवै ।
    महावीर जब नाम सुनावै ॥

हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से भूत-पिशाच, बाधा व्यक्ति के आस पास भी नहीं भटकती है। महावीर हनुमान का नाम सुनने मात्र से सभी बुरी और नकारात्मक शक्तियां अपने आप दूर भाग जाती है। यदि आपको भी अपने आस-पास नकारात्मकता का एहसास हो या रात को अक्सर बुरे सपने आते है तो हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।


  • नासै रोग हरै सब पीरा ।
    जपत निरंतर हनुमत बीरा ॥

हनुमान चालीसा की इस चौपाई में रोग आदि से मुक्ति पाने को लेकर वर्णन किया गया है।जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करता है, उन्हें सभी तरह के रोग-दोष आदि से मुक्ति मिलती है। माना जाता है की यदि मनुष्य पूरे श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो उसे स्वास्थ्य से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।


  • संकट तै हनुमान छुडावै ।
    मन क्रम बचन ध्यान जो लावै ॥

हनुमान चालीसा का पाठ करने का एक लाभ यह भी है, की जो भी व्यक्ति इसे पढ़ता उसके जीवन के संकटों को स्वयं महाबली हनुमान हर लेते है। इस चौपाई का अर्थ यही बतलाता है की मन-वचन से यदि कोई मनुष्य मारुती नंदन का स्मरण करता है तो विकट परिस्थिति के समय वे स्वयं उनकी रक्षा करते है।यदि आप के जीवन की बाधाएं खत्म नहीं हो रही है, तो हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर सकते है।


  • जो सत बार पाठ कर कोई ।
    छूटहि बंदि महा सुख होई ॥

इस चौपाई के अनुसार व्यक्ति अगर सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसके जीवन में सुख- समृद्धि का संचार होता है साथ ही सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। श्री हनुमान चालीसा का नियमित अध्यन करने से कार्य में आने वाली सभी प्रकार की रुकावट या बाधाएं दूर होती है और सभी कार्य आसानी से सिद्ध हो जाते है।


  • दुर्गम काज जगत के जेते ।
    सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते ॥

हनुमान चालीसा में लिखी इस चौपाई के अनुसार, बजरंगबली का नाम लेने मात्र से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से हल हो जाते है। माना जाता है की यदि हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ या श्रवण करें तो उसके दुर्गम रास्ते भी सुगम बन जाते है। यदि आपके जीवन में भी कठिनाइयां आपका मार्ग रोककर खड़ी तो आज ही बजरंगबली का स्मरण कर हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।


Read Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा पढ़ने का सही समय | Best Time to Recite Hanuman Chalisa

  1. प्रतिदिन स्नान करने के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक होता है।
  2. संध्या की आरती से पहले या उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।
  3. श्री हनुमान को समर्पित मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ शुभ माना जाता है।
  4. यदि रात को सोते समय बुरे सपने आते है, तो सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ सभी प्रकार के भय से मुक्ति दिलाता है।

हनुमान चालीसा के अनंत लाभ है। इतना ही नहीं, माना तो यह भी जाता है, की यदि व्यक्ति श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें तो बजरंगबली स्वयं उनकी रक्षा के लिए वहां उपस्थित होते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव तो कम होते है, साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहती है। केसरीनंदन को प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान चालीसा के साथ ही संकटमोचन अष्टक और बजरंग बाणका पाठ भी कर सकते हैं।

डाउनलोड ऐप

TAGS