भगवान राम के सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान की महिमा से शायद ही कोई वंचित होगा। सनातन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक भगवान हनुमान, साहस और शक्ति की अद्भुत मिसाल है। हनुमान जी को समर्पित एक काव्यात्मक रचना, जिसे हनुमान चालीसा के नाम से जाना जाता है, प्रतिदिन लाखों लोगों द्वारा पढ़ी और सुनी जाती है।
हनुमान चालीसा की रचना महान संत तुलसीदास जी के द्वारा की गयी है। हनुमान चालीसा की इन 40 चौपाईओं में हनुमान जी के साहस, पराक्रम और शक्तियों का वर्णन किया गया है। हनुमान चालीसा तो हम सभी पढ़ते है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या चमत्कारी लाभ हो सकते है? या फिर कौनसे समयपर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए? यदि नहीं तो इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़े।
हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से भूत-पिशाच, बाधा व्यक्ति के आस पास भी नहीं भटकती है। महावीर हनुमान का नाम सुनने मात्र से सभी बुरी और नकारात्मक शक्तियां अपने आप दूर भाग जाती है। यदि आपको भी अपने आस-पास नकारात्मकता का एहसास हो या रात को अक्सर बुरे सपने आते है तो हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
हनुमान चालीसा की इस चौपाई में रोग आदि से मुक्ति पाने को लेकर वर्णन किया गया है।जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का नियमित रूप से पाठ करता है, उन्हें सभी तरह के रोग-दोष आदि से मुक्ति मिलती है। माना जाता है की यदि मनुष्य पूरे श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करता है, तो उसे स्वास्थ्य से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने का एक लाभ यह भी है, की जो भी व्यक्ति इसे पढ़ता उसके जीवन के संकटों को स्वयं महाबली हनुमान हर लेते है। इस चौपाई का अर्थ यही बतलाता है की मन-वचन से यदि कोई मनुष्य मारुती नंदन का स्मरण करता है तो विकट परिस्थिति के समय वे स्वयं उनकी रक्षा करते है।यदि आप के जीवन की बाधाएं खत्म नहीं हो रही है, तो हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर सकते है।
इस चौपाई के अनुसार व्यक्ति अगर सौ बार हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो उसके जीवन में सुख- समृद्धि का संचार होता है साथ ही सभी तरह के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। श्री हनुमान चालीसा का नियमित अध्यन करने से कार्य में आने वाली सभी प्रकार की रुकावट या बाधाएं दूर होती है और सभी कार्य आसानी से सिद्ध हो जाते है।
हनुमान चालीसा में लिखी इस चौपाई के अनुसार, बजरंगबली का नाम लेने मात्र से कठिन से कठिन कार्य भी आसानी से हल हो जाते है। माना जाता है की यदि हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ या श्रवण करें तो उसके दुर्गम रास्ते भी सुगम बन जाते है। यदि आपके जीवन में भी कठिनाइयां आपका मार्ग रोककर खड़ी तो आज ही बजरंगबली का स्मरण कर हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें।
हनुमान चालीसा के अनंत लाभ है। इतना ही नहीं, माना तो यह भी जाता है, की यदि व्यक्ति श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें तो बजरंगबली स्वयं उनकी रक्षा के लिए वहां उपस्थित होते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी प्रकार के नकारात्मक प्रभाव तो कम होते है, साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहती है। केसरीनंदन को प्रसन्न करने के लिए आप हनुमान चालीसा के साथ ही संकटमोचन अष्टक और बजरंग बाणका पाठ भी कर सकते हैं।
डाउनलोड ऐप