जैसे की नाम से पता चलता है, पापमोचनी एकादशी को सभी तरह के पापों से मुक्त करने वाली एकादशी के रूप में जाना जाता है। हर साल चैत्र कृष्ण पक्ष के ग्यारवें दिन पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। कहा जाता है कि पापों से छुटकारा दिलाने वाली इस एकादशी पर, जो भी व्यक्ति सच्चे मन से भगवान विष्णु का पूजन कर व्रत करते है, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
आइए जानते है, पापमोचनी एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त व कुछ प्रभावशाली उपाय-
पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi 2025) न केवल पापों से मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि मोक्ष प्रदान करने के लिए भी जानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है और अपने भक्तों को सुख-समृद्धि व धन वृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते है।
2025 की बात की जाए तो इस साल पापमोचनी एकादशी का यह व्रत मंगलवार, 25 मार्च 2025 (Papmochani Ekadashi 2025 Date) को रखा जाएगा। चलिए देखते है इस दिन का समय, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण समय-
• पापमोचनी एकादशी तिथि (papmochani ekadashi 2025 time) 25 मार्च 2025, दोपहर 5:05 बजे शुरू होकर 26 मार्च 2025, सुबह 3:45 बजे तक रहेगी।
• वही पंचांग के अनुसार पापमोचनी एकादशी 2025 (papmochani ekadashi 2025 vrat paran samay) के व्रत पारण का समय 26 मार्च 2025, दोपहर 1:41 बजे से 4:08 बजे तक है।
• पापमोचनी एकादशी के शुभ मुहूर्त (papmochani ekadashi choghadiya muhurat) में लाभ चौघड़िया मुहूर्त प्रातः 10:55 बजे से 12:27 बजे रहेगा। वही शुभ चौघड़िया मुहूर्त दोपहर 03:31 से 05:03 बजे तक रहेगा।
धन वृद्धि के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान कृष्ण के मंदिर में 7 या 9 बत्तियों का एक दीया जलाएं। इस उपाय से देवी महालक्ष्मी प्रसन्न होती है और भक्तों की आर्थिक परेशानियों कम होती है।
नौकरी में प्रमोशन और करियर संबंधी अन्य किसी तरह की परेशानी से निजात पाने के लिए आप इस दिन भगवान विष्णु को एक नारियल और 21 बादाम चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली बाधाएं दूर होगी।
व्यापार से जुड़ी समस्याओं के लिए पापमोचनी एकादशी (Papmochani Ekadashi ke upay in hindi) के दिन भगवान विष्णु को 11 गोमती चक्र अर्पित करें। फिर इन गोमती चक्र को पीले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें।
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)