समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
bhajan inner pages

भजन

Hanuman Jayanti Special Bhajan: इन हिट भजनों के साथ मनाएं हनुमान जन्मोत्सव, पाएं हनुमान जी की असीम कृपा और आशीर्वाद!

Download PDF

रामभक्त हनुमान को समर्पित हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन को हनुमान जी ने माता अंजनी और वानरराज केसरी के घर जन्म लिया था। तभी से इस तिथि को हर साल हनुमान जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। तो आप भी हनुमान जयंती के इस पावन अवसर की शुरुआत हनुमान जी के इन स्पेशल भजन से करें। इन भजनों को सुनने से न सिर्फ हनुमान जी के कृपा प्राप्त होगी बल्कि मन को शांति मिलेगी-


तो आइए जानते है, संकटमोचन को समर्पित सबसे लोकप्रिय भजन (Hanuman Jayanti Special Bhajan) और उसके लिरिक्स

Hanuman Jayanti Special Bhajan Lyrics in Hindi - Bhajan
हनुमान जयंती स्पेशल भजन लिरिक्स इन हिंदी


  • Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics: श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में भजन लिरिक्स

    श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
    देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥

    मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
    राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,

    सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
    श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

    अनमोल कोई भी चीज,
    मेरे काम की नहीं,

    दिखती अगर उसमे छवि,
    सिया राम की नहीं ॥

    राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
    सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,

    सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
    श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥

    फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
    भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,

    कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
    श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में ॥
    श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने मे,
    देख लो मेरे दिल के नगीने में ॥


    Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics : हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,
    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,

    हे बजरंगबली हनुमान,
    हे महावीर करो कल्याण,
    हे महावीर करो कल्याण।

    तीनो लोक तेरा उजियारा,
    दुखियों का तूने काज संवारा,
    तीनो लोक तेरा उजियारा,
    दुखियों का तूने काज संवारा,

    हे जगवंदन केसरी नंदन,
    हे जगवंदन केसरी नंदन,
    कष्ट हरो हे कृपा निधान,
    कष्ट हरो हे कृपा निधान।

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,
    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
    हे बजरंगबली हनुमान,
    हे महावीर करो कल्याण,
    हे महावीर करो कल्याण।

    तेरे द्वारे जो भी आया,
    खाली नहीं कोई लौटाया,
    तेरे द्वारे जो भी आया,
    खाली नहीं कोई लौटाया,

    दुर्गम काज बनावन हारे,
    मंगलमय दीजो वरदान,
    मंगल मूर्ति राम दुलारे,
    हे बजरंगबली हनुमान,
    हे महावीर करो कल्याण,

    तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
    नासे रोग हरे सब पीरा,
    तेरा सुमिरन हनुमत वीरा,
    नासे रोग हरे सब पीरा,

    राम लखन सीता मन बसिया,
    शरण पड़े का कीजै ध्यान,
    शरण पड़े का कीजै ध्यान।

    मंगल मूर्ति राम दुलारे,
    आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
    हे बजरंगबली हनुमान,
    हे महावीर करो कल्याण,
    करो कल्याण, करो कल्याण।


    Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics : दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन लिरिक्स

    माँ अंजनी के लाल,
    कलयुग कर दियो निहाल,

    ओ पवन पुत्र हनुमान,
    तुम श्री राम के सेवक हो।

    शिव शंकर के अवतार
    मेरे बालाजी सरकार
    ओ पवन पुत्र हनुमान
    तुम श्री राम के सेवक हो।

    तू माँ अंजनी का जाया
    शिव अवतारी कहलाया
    पाकर के अद्भुत शक्ति
    संसार में मान बढाया
    तुम श्री राम के सेवक हो।

    तेरी सूरत कुछ कपी सी
    कुछ मानव सी सुहाय
    मन में राम समाए
    और तन सिंदूर रमाये
    तेरी छाती बज्र समाये
    तुम श्री राम के सेवक हो।

    जब हरण हुआ सीता का
    कुछ पता नही लग पाया
    तूने जा के लंका नगरी
    माँ सीता का पता लगाया
    तूने राक्षस सब पछाड़े
    पहले गरजे फिर दहाड़े
    सबको मिलकर दिए पछाड़
    तुम श्री राम के सेवक हो।

    माँ अंजनी के लाल,
    कलयुग कर दियो निहाल,

    ओ पवन पुत्र हनुमान,
    तुम श्री राम के सेवक हो।


    Hanuman Tumhara Kya Kehna Lyrics : हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    सीता की खोज करी तुमने,
    तुम सात समुन्दर पार गये,
    लंका को किया शमशान प्रभु,
    बलवान तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    जब लखन लाल को शक्ति लगी,
    तुम धोलागिरी पर्वत लाये,
    लक्ष्मण के बचाये आ कर के,
    तब प्राण तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    तुम भक्त शिरोमनी हो जग में,
    तुम वीर शिरोमनी हो जग में,
    तेरे रोम रोम में,
    तेरे रोम रोम में बसते हैं,
    सिया राम तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥

    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही,
    हनुमान तुम्हारा क्या कहना,
    तेरी शक्ति का क्या कहना,
    तेरी भक्ति का क्या कहना॥


    Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics : दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन लिरिक्स

    दुनिया चले ना श्री राम के बिना,
    राम जी चले ना हनुमान के बिना।

    जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,
    रावन मरे नी श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना॥

    लक्षण का बचना मुश्किल था, कौन बूटी लाने के काबिल था,
    लक्षण बचे ना श्री राम के बिना, बूटी मिले ना हनुमान के बिना॥

    सीता हरण की कहानी सुनो, बनवारी मेरी जुबानी सुनो,
    वापिस मिला ना श्री राम के बिना, पता चले ना हनुमान के बिना॥

    बैठे सिंघासन पे श्री राम जी, चरणों में बैठे हैं हनुमान जी,
    मुक्ति मिला ना श्री राम के बिना, भक्ति मिले ना हनुमान के बिना॥


    Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics : दुनिया चले ना श्री राम के बिना भजन लिरिक्स

    कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
    मेरी राम जी कह देना जय सियाराम
    मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम
    अपने राम जी से कह देना जय सिया राम

    दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो
    अपने भक्तो की जगाते तकदीर तुम हो
    हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम
    मेरे राम जी से कह देना जय सियाराम

    महाबली महायोधा महासंत तुम हो
    लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो
    तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम
    मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम

    पूरी सदा ही हमारी हर आस करना
    बाबा भक्तो को कभी ना निराश करना
    दोनों चरण तुम्हारे हैं ‘लख्खा’ के सुखदाम
    मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम!

    Read About: Hanuman Chalisa Hindi

डाउनलोड ऐप