हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा अत्यंत महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है। यह केवल एक साधारण पौधा नहीं, बल्कि देवी तुलसी का ही प्रतीक है। तुलसी के पौधे की तरह ही शास्त्रों में तुलसी माला का भी खास महत्व बताया गया है। हालांकि, तुलसी माला पहनने से जुड़े कुछ खास नियम हैं जिनका पालन करना ज़रूरी है। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम तुलसी माला पहनने से जुड़े महत्वपूर्ण नियमों के बारे में बताएंगे, यदि आप भी तुलसी माला पहनने पर विचार कर रहे है, तो इसे अंत तक जरूर पढ़ें।
बता दें, पौराणिक समय से ही तुलसी की माला पहनना अत्यंत शुभ माना गया है। यह माला न केवल आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है, बल्कि सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ भी सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करती है।
आइए जानते है, भगवान विष्णु की अत्याधिक प्रिय तुलसी माला पहनने के कुछ ज़रूरी नियम-
शास्त्रों में तुलसी माला पहनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बताए गए हैं, जो इस प्रकार हैं-
1. तुलसी की माला को बार-बार उतारना नहीं चाहिए।
2. रात को सोते समय तुलसी माला नहीं पहननी चाहिए।
3. रविवार या अमावस्या के दिन कभी भी तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए।
4. ग्रहण या सूतक आदि में तुलसी माला पहनने से बचना चाहिए।
5. तुलसी माला को धारण करने के बाद सिगरेट या धूम्रपान जैसी आदतों से दूर रहना चाहिए।
6. तुलसी की माला पहनने वालों को तामसिक भोजन जैसे-प्याज और लहसुन नहीं खाना चाहिए।
7. इस माला को धारण करने वाले व्यक्तियों को मांस, मदिरा का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
8. तुलसी माला पहनने के लिए गुरुवार, एकादशी, या पूर्णिमा का दिन अत्याधिक शुभ माना जाता है।
9. तुलसी की माला पहनने के बाद नियमित रूप से भगवान विष्णु के नाम और उनके विशेष मंत्रो का जाप करें।
10. तुलसी माला को कभी भी बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए। अगर गले में पहनने में परेशानी हो, तो आप इसे दाएं हाथ में पहन सकते है।
तुलसी माला धारण करने की सही और आसान प्रक्रिया इस प्रकार है-
• तुलसी माला धारण करने से पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
• अब गंगाजल या कच्चे दूध से तुलसी की माला को शुद्ध करें।
• माला को पहनने से पहले "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें।
• तुलसी की माला चेहरे के पास और गले के ऊपरी हिस्से पर पहने। ध्यान रखें की माला टूटी हुई न हो।
• तुलसी माला पहनने के लिए आप किसी भी गुरूवार, एकादशी या पूर्णिमा के दिन का चयन कर सकते हैं।
Buy Original Tulsi Mala(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)