जहां एक ओर शनि की कुदृष्टि व्यक्ति को कंगाल बना सकती है, वहीं दूसरी ओर शनिदेव की कृपा व्यक्ति को रंक से राजा भी बना सकती है। माना जाता है कि जब शनि की महादशा, साढ़े साती या ढैय्या आती है तो कुछ उपाय (Shani ke Upay) अवश्य करने चाहिए। इन उपायों से न केवल भगवान शनि देव प्रसन्ना होते है बल्कि जीवन से सभी प्रकार के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है। आइए जानते है, शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के कुछ असरदार उपाय।
शनि का आपके ऑफिस के साथ सीधा संबंध होता है। शनि की दशा आपके ऑफिस (Upay for Office related problems) से जुड़ी समस्याओं को उजागर करती है। इसके अलावा कुंडली का सप्तम और दशम भाव भी महत्वपूर्ण है। इससे आप यह समझ सकते हैं कि ऑफिस का माहौल कैसा है।
वही यदि आपको न केवल ऑफिस में, बल्कि जीवन, व्यवसाय और अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति में शनि का प्रकोप झेलना पड़ रहा है, तो चिंता न करें। क्योंकि आज के ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी उपायों (shani ke upay kaise karen) से परिचित कराने जा रहे हैं जो न केवल आपको शनि की बुरी नजर से बचाएंगे बल्कि जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाओं को भी दूर करेंगे। तो, आइये जानते है-
यदि आप भी काम के प्रेशर के चलते परेशान है, तो प्रतिदिन सुबह-शाम शनि मंत्र का जाप करें। मंत्र जाप के साथ ही आप लोहे का भी छल्ला धारण करें। इसके अलावा, आप प्रत्येक शनिवार (shani ke upay lal kitab) श्री शनि यंत्र (shree shani yantra) की पूजा भी कर सकते है।
यदि आपका व्यवसाय भी रुका हुआ है या बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा है, तो बेहतर बनाने के लिए शनि देव के मंत्र " शं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः" का दिन में 11 बार जाप करें। जप करते समय उड़द दाल के दाने अपने साथ रखें और शनिदेव (shani grah ke upay) का स्मरण कर उन्हें अर्पित करे। फिर उन्हें बहते जल में विसर्जित कर दें।
इस उपाय से व्यवसाय के रास्ते में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती है।
ऑफिस में हर कोई प्रमोशन पाना चाहता है। अगर आप भी ऑफिस में उन्नति करना चाहते हैं तो शनिदेव के मंत्र "शं ऊँ शं नमः" का प्रतिदिन 108 बार जाप करें। इससे आपका प्रभाव बढ़ेगा और आप कार्यस्थल पर पदोन्नति की उम्मीद कर सकते हैं।
हालाँकि, अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन आपके काम की सराहना नहीं की जाती है, तो आपको हर सुबह भगवान सूर्यदेव को जल (shani dosh ke upay in hindi) अर्पित करना चाहिए।
Buy Shani Yantra Onlineयदि आप अपनी कुंडली में शनि के नकारात्मक प्रभाव का सामना कर रहे हैं तो इन सभी उपायों के अलावा, शनि यंत्र (shree shani yantra) की नियमित पूजा भी बहुत प्रभावी है। श्री शनि यंत्र को मंगलवार या शनिवार के दिन अपने घर में स्थापित किया जा सकता है। हालाँकि, स्थापना दिशा के लिए पंडित जी (pandit ji) से परामर्श अवश्य लें।
डाउनलोड ऐप