भगवान शनि देव को न्याय वान और कर्मों के अनुसार फल देने वाले देवता के रूप में जाना जाता है। शनिदेव के बारे में यहीं मान्यता रहीं है यह बहुत ही मुश्किल से प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक है, जिसके चलते लोग श्रद्धा के बजाय डर के कारण ही शनिदेव की पूजा करते है। लेकिन आपको बता दें ऐसा नहीं है, शनिदेव आपके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते है।
वास्तु के अनुसार शनि को शुभ नहीं माना जाता है, बताया जाता है की शनि एक राशि में लगभग 30 महीनों तक निवास करते है। ऐसे में यदि आप भी शनि के प्रकोप से बचना चाहते है तो शनि यंत्र की पूजा एक अच्छा उपाय हो सकता है। आइये जानते है क्या है ये यंत्र।
घर में शनि यंत्र को स्थापित करने के बहुत सारे लाभ है। शनि यंत्र मुख्य तौर पर जीवन में चल रहे किसी भी प्रकार के ग्रह या नक्षत्र सम्बंधित दोषों से निजात पाने के लिए उपयोग किया जाता है। शनि यंत्र एक बहुत ही शक्तिशाली उपाय है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शनि का प्रभाव अकल्याणकारी फल दे रहा हो तो यह यंत्र प्रयोग में लाया जा सकता है।
यहां हम आपको शनि यंत्र के कुछ अद्भुत फायदों के बारे में बताने जा रहे है।
यह माना जाता है की शनि की छाया यदि किसी जातक की कुंडली में पड़ जाती है उसके बुरे दिन शुरू हो जाता है। शनि के दुष्प्रभावों और साढ़ेसाती से मुक्ति पानेके लिए शनि यंत्र एक रामबाण उपाय है। यदि आप की कुंडली में भी शनि अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो आज ही घर में शनि यंत्र की स्थपना करें, यह निश्चित रूप से ही आपको फल प्रदान करेगा।
शनि यंत्र का एक अद्भुत फायदा यह भी है की इसको घर में स्थापित करने से आपकी मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है। ज्योतिष में यश-वैभव को चाहने वाले व्यक्तियों के लिए शनि यंत्र एक बहुत ही प्रभावशाली उपाय बताया गया है।
व्यापारियों के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है की उनके व्यापर में वृद्धि कैसे हो और कैसे वे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। आपको बता दें, शनि यंत्र व्यापर संबंधी सभी परेशानियों से छुटकारा दिलाने में भी मददगार साबित होता है। यदि आप अपने कारोबार को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते है तो अपने ऑफिस में शनि यंत्र की स्थापना करें।
शनि यंत्र को स्थापित करने से ना सिर्फ शनि के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिलती है बल्कि इसे घर के कोने में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है। यदि आप अपने घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को महसूस कर रहे है तो आज ही शनि यंत्र को स्थापित करें। इस यंत्र को स्थपित करने से नेगटिव एनर्जी का नाश होता है।
शनि यंत्र के बारे में यह बताया जाता है यदि कोई व्यक्ति बहुत लम्बे अरसे से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो तो इसयंत्र की पूजा से उस व्यक्ति को तुरंत राहत मिल जाती है। इसके साथ ही त्वचा, हड्डी और दांत संबधी किसी भी बीमारी से आसानी से राहत दिलाने में भी शनि यंत्र बहुत ही कल्याणकारक साबित होता है।आप यह शनि यंत्र आसानी से घर बैठे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है।
शनि यंत्र घर में स्थापित करने के बहुत सारे लाभ है। शनि यंत्र व अन्य किसी भी प्रकार की धार्मिक वस्तुएं आप धर्मसार से ऑनलाइन ऑर्डर के माध्यम से मंगवा सकते है।
डाउनलोड ऐप