हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हिंदू नववर्ष की शुरुआत शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को होती है। चैत्र नवरात्रि के अलावा इस महीने में शनि प्रदोष व्रत,पापमोचनी एकादशी व्रत और रंग पंचमी समेत कई व्रत और त्योहार मनाए जाते है। इस माह मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक हनुमान जयंती भी है। आइए जानते है, रामभक्त हनुमान की जन्मतिथि से जुड़ें कुछ मह्त्वपूर्ण तथ्य -
हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav 2024) या हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह दिन पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी अजर व अमर होने का वरदान प्राप्त था। ऐसा माना जाता है कि श्री राम के सबसे लोकप्रिय भक्त हनुमान जी की पूजा करने से भगवान राम की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
आइए जानते हैं, कब मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव 2024 (Hanuman Janmotsav Date 2024) का पर्व, शुभ मुहूर्त, महत्व व अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-
पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (Hanuman Janmotsav Date 2024) के दिन पड़ेगी। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव पर्व 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस तिथि का शरुआत व समापन समय इस प्रकार से है-
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा प्रारंभ समय-
23 अप्रैल 2024, सुबह 03:25 AM से
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा समापन समय-
24 अप्रैल 2024, सुबह 05:18 AM तक
पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती (Hanuman Janmotsav 2024 Shubh Muhurat) का शुभ मुहूर्त इस प्रकार से है-
प्रातः 04:20 से 05:04 बजे तक
दोपहर 12:20 से 01:58 बजे तक
प्रातः 9:03 से 10:41 बजे तक
सुबह 11:53 से दोपहर 12:46 बजे तक
सुबह 10:41 से दोपहर 12:20 बजे तक
• हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा (Hanuman Janmotsav Significance in Hindi) के दिन वानर राजा केसरी और उनकी माता अंजनी के परिवार में हुआ था।
• संकटमोचन हनुमान को सबसे प्रतिष्ठित हिंदू देवताओं में से एक माना जाता है। ऐसे में हनुमान जन्मोत्सव बहुत महत्वपूर्ण मानें जाते है।
• हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान हनुमान भगवान शिव के अवतार हैं, इसलिए उन्हें भगवान शिव के रुद्रावतार के रूप में जाना जाता है। साथ ही, हनुमान जी आठ चिरंजीवियों में से एक है।
• भगवान हनुमान को बहुत से नामों से जाना जाता हैं। संकटमोचन के कुछ प्रसिद्ध नाम बजरंग बली, मारुति, अंजनि पुत्र, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, कपीश, शंकर सुवन आदि है। हिंदू पौराणिक कथाओं में हनुमान को साहस, पराक्रम और महान शक्ति का प्रतीक माना जाता है।
• हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी की आराधना (Hanuman Janmotsav 2024) करने से बीमारी, कलह और सभी बाधाएं दूर होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो लोग भक्ति भाव से हनुमान जी की पूजा और स्मरण करते है, उन्हें समृद्धि मिलती है। साथ ही यह भी माना जाता है की हनुमान जन्मोत्सव के दिन व्रत करने से भी जाटक को अनेकों लाभ प्राप्त होते है।
डाउनलोड ऐप