सभी संकटों को उभारने वाले, प्रभु श्री राम के परम भक्त और महा पराक्रमी संकटमोचन हनुमान की महिमा से शायद ही कोई वंचित है। धार्मिक ग्रंथों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई पाठ, स्तुति और मंत्रो का उल्लेख मिलता है। इन्हीं में से एक है, हनुमान चालीसा का पाठ। हर दिन न जानें कितने ही भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते है। आज के इस ब्लॉग हम जानेंगे हनुमान चालीसा की वह 5 शक्तिशाली चौपाइयां, जो आपके जीवन से सभी बाधाओ को दूर करने में सहायक है।
पौराणिक कथाओं में भगवान हनुमान को शक्तिशाली देवता और पवन देव का पुत्र माना जाता है। मान्यता है की वह आज भी जीवित है और सदा उस स्थान पर मौजूद रहते हैं, जहां उनके प्रभु श्री राम का गुणगान किया जाता है। हनुमान चालीसा की 40 चौपाइयों में संकटमोचन हनुमान जी की अलौकिक शक्तियों और और अद्भुत साहस के बारे में बताया गया है।
तो चलिए जानते हैं हनुमान चालीसा की वह खास चौपाइयां (5 Best Hanuman Chalisa Chaupai in Hindi) जो न केवल मनोकामनाएं पूर्ण करने में सहायक हैं, बल्कि सेहत और सौभाग्य जैसे न जानें कितने ही आशीर्वाद प्रदान करती है-
हनुमान चालीसा की यह पहली प्रभावशाली चौपाई बताती है कि जब कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ हनुमानजी का जाप करता है, तो उसकी बड़ी से बड़ी बीमारी दूर हो जाती है।
हनुमान जी की कृपा से न केवल शारीरिक दर्द दूर होता है, बल्कि हर प्रकार के मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। निरंतर इस चौपाई का जाप करने से जीवन में सुख-शांति और स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
इस चमत्कारी हनुमान चालीसा की पांचवीं चौपाई का अर्थ है- हे वीर हनुमान! जो आपको याद करता है, उसके सारे संकट कट जाते हैं और दर्द दूर हो जाते हैं।
हनुमान जी को संकट मोचक के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आप भी किसी बात से परेशान हैं, तो बस हनुमान जी को समर्पित इस चौपाई का पाठ करें। चाहे किसी भी तरह के संकट या बड़े सी बड़ी चुनौती, हनुमान चालीसा का पाठ करने से आप इन सभी संकटों को पार कर सकते है।
श्री हनुमान चालीसा की इस दूसरी चौपाई में कहा गया है की हे पवनपुत्र, मुझे साहस, ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद दीजिए। मेरी सभी कमजोरियों दूर कर, शक्ति प्रदान कीजिए।
यह चौपाई दर्शाती है कि हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से मानसिक स्पष्टता, स्मरण शक्ति और आत्मबल में वृद्धि होती है। हनुमान जी को ज्ञान और बुद्धि का स्रोत माना गया है। उनकी स्तुति करने से न केवल बौद्धिक क्षमता में सुधार होता है बल्कि हमारे आस पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Read About: Hanuman Chalisa Hindi
हनुमान चालीसा की यह चौपाई बताती है कि जब हनुमान जी की कृपा हो, तो सबसे मुश्किल काम भी आसान लगते हैं।
चाहें करियर हो या बिजनेस संबंधी परेशानी, नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपके काम में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और सफलता का मार्ग अपने आप ही खुल जाता है। ऐसे में जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने और सफलता प्राप्त करने के लिए हनुमान जी की चौपाई बहुत ही प्रभावशाली है।
हनुमान चालीसा की यह चौथी चौपाई बताती है कि यदि आप अपने विचारों, शब्दों और कार्य में पूर्ण समर्पण के साथ हनुमान जी को याद करते हैं तो बजरंगबली आपको सभी संकटों से उभार लेते है।
शास्त्रों में भी उल्लेख है की जो कोई भी व्यक्ति सच्चे मन से संकटमोचन को लगातार याद करता है, उसके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसलिए, जब भी आप अपने जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या या संकट से गुजर रहे हों, तो आपको पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए। यदि नियमित रूप से आप हनुमान चालीसा का पाठ न कर पाएं को हर मंगलवार और शनिवार के दिन इस चौपाई का पाठ अवश्य करें।
हनुमान चालीसा का पाठ कोई भी व्यक्ति, किसी भी समय कर सकता है। यदि सच्चे मन से हनुमान चालीसा की इन 5 प्रभावशाली चौपाइयां (5 Best Hanuman Chalisa Chaupai) का उच्चारण करते है, तो आपके जीवन की सारी दुख एवं परेशनियां दूर होती है। अगर आप डर, असमंजस या नकारात्मकता से जूझ रहे हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ न केवल आपके लिए रक्षा कवच के रूप में कार्य करेगा, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़ें-
श्री बजरंग बाण
आरती श्री हनुमान लला की
हनुमान जयंती स्पेशल भजन
हनुमान जी के लोकप्रिय मंदिर