भगवान श्री कृष्ण की हर छवि इतनी मन मोहक है की कोई भी व्यक्ति इनकी पूजा-पाठ और श्रद्धाभाव से वंचित नहीं है। इन सभी छवियों में से एक रूप जो भगवान कृष्ण का सभी को प्यारा लगता है वो है उनका बाल स्वरुप। भगवान कृष्ण के इस रूप की पूजा के लिए लोग अपने घरों में लड्डू गोपाल की स्थापना करते है।
लड्डू गोपाल अपने नटखटपन और शरारत के लिए जाने जाते हैं। कई लोग तो लड्डू गोपाल जी की मूर्ति को एक बच्चे की तरह पूजते है तो कई अपने परिवार के सदस्य के तौर पर इनकी पूजा करते है। इस मूर्ति की नियमित रूप से सेवा भाव की जाती है और इन्हें लड्डू गोपाल पोशाक और अन्य श्रृंगार के सामानों से सजाया जाता है।
लड्डू गोपाल की मूर्ति को घर में स्थापित करना तो आसान है लेकिन इनकी पूजा के समय हमें बहुत सी चीज़ो का विशेष ध्यान रखना पड़ता है। सामान्य तौर पर लोग मूर्ति को स्नान करवाकर उन्हें सुंदर पोशाक आदि से सजाते है, और घर में बने हर व्यंजन और खाद्य सामग्री का भोग उन्हें अर्पित करते है। वहीं कई लोग ऐसे भी होते है जो कहीं भी बाहर जाते समय परिवार के सदस्य की तरह उन्हें एक टोकरी में रखकर अपने साथ लेकर जाते है।
यूँ तो दुनियाभर में अलग-अलग तरीकों से लड्डू गोपाल की पूजा की जाती है, लेकिन आज हम आपको लड्डू गोपाल जी की कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताने जा रहे है, जो हर घर में होनी चाहिए।
लड्डू गोपाल को प्रतिदिन स्नान करवाकर एक नई और साफ़ पोशाक धारण करवाई जाती है, जिसके लिए यह बेहद आवश्यक है की आपके पास उनकी पोशाक घर में रखी हो। आजकल लड्डू गोपाल की पोशाक या रेडीमेड ड्रेस आसानी से मिल जाती है। इतना ही नहीं विभिन्न व्रत त्यौहार, ऋतुओं और अवसरों के अनुसार हर डिज़ाइन में यह पोशाकें ऑनलाइन उपलब्ध है।
लड्डू गोपाल घर में एक बच्चे या सदस्य की तरह रहते है इसलिए उनके आराम के लिए भी सभी चीज़े सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है। लड्डू गोपाल के सिंघासन की बात की जाए तो इसमें मुख्य रूप से कान्हा जी के लिए कुशन सेट, कंबल, बिस्तर, गद्दी और झूला आदि शामिल होते है। यह सिंघासन अलग अलग साइज, कलर और डिजाइन में ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
लड्डू गोपाल जी की एक्सेसरीज में वो सारी वस्तुएं शामिल होती है जो इनकी मूर्ति के शृंगारकरने में इस्तेमाल की जाती है। इनमें लड्डू गोपाल की माला, मुकुट, छत्र, हाथ के कंगन, जन्माष्टमी एक अवसर पर प्रयोग की जाने वाली डिजाइनर दही-हांडी मटकी आदि शामिल है। इन सभी वस्तुएं से मूर्ति को सजाने पर लड्डू गोपाल की बहुत ही आकर्षक छवि उभर कर आती है।
भगवान कृष्ण के बालपन की बात हो या उनके अन्य स्वरुप की, बांसुरी के बिना तो हर छवि अधूरी ही लगती है। बांसुरी एक ऐसी वस्तु है जिसके बिना लड्डू गोपाल की मूर्ति अधूरी होती है। कृष्ण जी को बांसुरी बहुत ही प्रिय है। इसलिए यदि आप घर में लड्डू गोपाल स्थापित करने का सोच रहे है तो उनके लिए बांसुरी अवश्य खरीदें।
घर में जब भी कोई व्यंजन आदि बनाए जाते है तो उसका सबसे पहला भाग लड्डू गोपाल को अर्पित किया जाता है, इतना ही नहीं कई लोग जो हर प्रकार की खाद्य सामग्री खुद खाने से पहले कान्हा जी को चढ़ाते है, ऐसे में घर के बर्तनों के बजाय लड्डू गोपाल के लिए एक अलग भोग थाली अवश्य घर में रखें। इस भोग थाली में मुख्यतः एक कटोरी, चमच्च, थाली और गिलास शामिल है। यह भोग थाली ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
उपर्युक्त दी गई सभी वस्तुओं के अलावा यदि कोई चीज़ सबसे अधिक महत्व रखती है तो वो है लड्डू गोपाल के प्रति आपकी श्रद्धा। आप प्रेम भाव से जो भी लड्डू गोपाल को अर्पित करेंगे वे उससे प्रसन्न हो जाएंगे। भारत के लगभग सभी हिस्सों में भगवान कृष्ण के इस बाल स्वरूप की पूजा की जाती है। इसलिए यदि आप बाल गोपाल को घर लाना चाहते है या पहले से ही आपके घर में ये स्थापित है तो आप इन वस्तुओं को खरीद सकते है।
डाउनलोड ऐप