समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
vrat kahtae inner pages

व्रत कथाएँ

Shri Satyanarayan Katha - Adhyay 2 (श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय)

Download PDF

Shri Satyanarayan Katha - Adhyay 2 (श्री सत्यनारायण कथा द्वितीय अध्याय)

श्री सत्यनारायण कथा - द्वितीय अध्याय (Shri Satyanarayan Katha Adhyay 2) in Hindi


सूत जी बोले: हे ऋषियों ! जिसने पहले समय में इस व्रत को किया था उसका इतिहास कहता हूँ, ध्यान से सुनो! सुंदर काशीपुरी नगरी में एक अत्यंत निर्धन ब्राह्मण रहता था। भूख प्यास से परेशान वह धरती पर घूमता रहता था। ब्राह्मणों से प्रेम से प्रेम करने वाले भगवान ने एक दिन ब्राह्मण का वेश धारण कर उसके पास जाकर पूछा: हे विप्र! नित्य दुखी होकर तुम पृथ्वी पर क्यूँ घूमते हो? दीन ब्राह्मण बोला: मैं निर्धन ब्राह्मण हूँ। भिक्षा के लिए धरती पर घूमता हूँ। हे भगवान ! यदि आप इसका कोई उपाय जानते हो तो बताइए। वृद्ध ब्राह्मण कहता है कि सत्यनारायण भगवान मनोवांछित फल देने वाले हैं इसलिए तुम उनका पूजन करो। इसे करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।

वृद्ध ब्राह्मण बनकर आए सत्यनारायण भगवान उस निर्धन ब्राह्मण को व्रत का सारा विधान बताकर अन्तर्धान हो गए। ब्राह्मण मन ही मन सोचने लगा कि जिस व्रत को वृद्ध ब्राह्मण करने को कह गया है मैं उसे जरुर करूँगा। यह निश्चय करने के बाद उसे रात में नीँद नहीं आई। वह सवेरे उठकर सत्यनारायण भगवान के व्रत का निश्चय कर भिक्षा के लिए चला गया। उस दिन निर्धन ब्राह्मण को भिक्षा में बहुत धन मिला। जिससे उसने बंधु-बाँधवों के साथ मिलकर श्री सत्यनारायण भगवान का व्रत संपन्न किया।

भगवान सत्यनारायण का व्रत संपन्न करने के बाद वह निर्धन ब्राह्मण सभी दुखों से छूट गया और अनेक प्रकार की संपत्तियों से युक्त हो गया। उसी समय से यह ब्राह्मण हर माह इस व्रत को करने लगा। इस तरह से सत्यनारायण भगवान के व्रत को जो मनुष्य करेगा वह सभी प्रकार के पापों से छूटकर मोक्ष को प्राप्त होगा। जो मनुष्य इस व्रत को करेगा वह भी सभी दुखों से मुक्त हो जाएगा।

सूत जी बोले कि इस तरह से नारद जी से नारायण जी का कहा हुआ श्रीसत्यनारायण व्रत को मैने तुमसे कहा। हे विप्रो ! मैं अब और क्या कहूँ? ऋषि बोले: हे मुनिवर ! संसार में उस विप्र से सुनकर और किस-किस ने इस व्रत को किया, हम सब इस बात को सुनना चाहते हैं। इसके लिए हमारे मन में श्रद्धा का भाव है।

सूत जी बोले: हे मुनियों! जिस-जिस ने इस व्रत को किया है, वह सब सुनो ! एक समय वही विप्र धन व ऎश्वर्य के अनुसार अपने बंधु-बाँधवों के साथ इस व्रत को करने को तैयार हुआ। उसी समय एक एक लकड़ी बेचने वाला बूढ़ा आदमी आया और लकड़ियाँ बाहर रखकर अंदर ब्राह्मण के घर में गया। प्यास से दुखी वह लकड़हारा उनको व्रत करते देख विप्र को नमस्कार कर पूछने लगा कि आप यह क्या कर रहे हैं तथा इसे करने से क्या फल मिलेगा? कृपया मुझे भी बताएँ। ब्राह्मण ने कहा कि सब मनोकामनाओं को पूरा करने वाला यह सत्यनारायण भगवान का व्रत है। इनकी कृपा से ही मेरे घर में धन धान्य आदि की वृद्धि हुई है।

विप्र से सत्यनारायण व्रत के बारे में जानकर लकड़हारा बहुत प्रसन्न हुआ। चरणामृत लेकर व प्रसाद खाने के बाद वह अपने घर गया। लकड़हारे ने अपने मन में संकल्प किया कि आज लकड़ी बेचने से जो धन मिलेगा उसी से श्रीसत्यनारायण भगवान का उत्तम व्रत करूँगा। मन में इस विचार को ले बूढ़ा आदमी सिर पर लकड़ियाँ रख उस नगर में बेचने गया जहाँ धनी लोग ज्यादा रहते थे। उस नगर में उसे अपनी लकड़ियों का दाम पहले से चार गुना अधिक मिलता है।

बूढ़ा प्रसन्नता के साथ दाम लेकर केले, शक्कर, घी, दूध, दही और गेहूँ का आटा ले और सत्यनारायण भगवान के व्रत की अन्य सामग्रियाँ लेकर अपने घर गया। वहाँ उसने अपने बंधु-बाँधवों को बुलाकर विधि विधान से सत्यनारायण भगवान का पूजन और व्रत किया। इस व्रत के प्रभाव से वह बूढ़ा लकड़हारा धन पुत्र आदि से युक्त होकर संसार के समस्त सुख भोग अंत काल में बैकुंठ धाम चला गया।

॥इति श्री सत्यनारायण व्रत कथा का द्वितीय अध्याय संपूर्ण॥

श्रीमन्न नारायण-नारायण-नारायण ।
भज मन नारायण-नारायण-नारायण ।
श्री सत्यनारायण भगवान की जय॥

Shri Satyanarayan Katha Adhyay 2 (श्री सत्यनारायण कथा - द्वितीय अध्याय) in English


Soot ji said: O sages! I tell the history of the one who had done this fast in earlier times, listen carefully! A very poor Brahmin lived in the beautiful city of Kashipuri. Troubled by hunger and thirst, he used to roam the earth. One day the Lord, who loved Brahmins with love, dressed as a Brahmin and went to him and asked: O Vipra! Why do you roam the earth constantly sad? The poor Brahmin said: I am a poor Brahmin. I roam the earth for alms. Oh God ! If you know any solution for this then tell me. The old brahmin says that Lord Satyanarayan is the one who gives desired results, so worship him. By doing this man becomes free from all sorrows.

Lord Satyanarayana, who came in the form of an old Brahmin, disappeared after telling that poor Brahmin the whole law of fasting. The Brahmin started thinking in his mind that I will definitely do the fast which the old Brahmin has been asked to do. After taking this decision, he could not sleep at night. He got up early in the morning and went for alms after deciding the fast of Lord Satyanarayan. That day the poor Brahmin got a lot of money in alms. With which he, along with his brothers and sisters, concluded the fast of Shri Satyanarayan Bhagwan.

After completing the fast of Lord Satyanarayana, the poor Brahmin was freed from all miseries and became endowed with many kinds of properties. From that time this Brahmin started observing this fast every month. In this way a person who observes the fast of Lord Satyanarayan will be freed from all kinds of sins and attain salvation. The person who observes this fast will also be free from all sorrows.

Soot ji said that in this way I told you the Shree Satyanarayan Vrat as told by Narayan ji to Narad ji. Hey Wipro! What shall I say now? The sage said: O sage! Hearing from that Vipra in the world and whoever performed this fast, we all want to hear this. For this we have a sense of faith.

Soot ji said: O sages! Whoever has observed this fast, listen to them all! At one time the same Vipra agreed to observe this fast with his brothers and sisters according to the wealth and opulence. At the same time an old man selling wood came and kept the wood outside and went inside to the Brahmin's house. Seeing them fasting, the woodcutter, saddened by thirst, greeted Vipra and asked what are you doing and what will be the result of doing it? Please tell me too. The Brahmin said that this is the fast of Lord Satyanarayan, who fulfills all the wishes. It is because of their grace that there has been an increase in wealth, grains etc. in my house.

The woodcutter was very pleased to know about the Satyanarayan Vrat from Vipra. After taking Charanamrit and eating prasad, he went to his house. The woodcutter resolved in his mind that with the money that he will get from selling wood today, he will do the best fast of Lord Sri Satyanarayana. Taking this thought in his mind, the old man went to sell the wood on his head in the city where the rich people lived more. In that city, he gets four times the price of his wood than before.

The old man happily took the price of bananas, sugar, ghee, milk, curd and wheat flour and Satyanarayana went to his house with the other items of Lord's fast. There he called his brothers and sisters and worshiped Lord Satyanarayan according to the law and fasted. Due to the effect of this fast, that old woodcutter, having wealth, son etc., went to Baikunth Dham in the end to enjoy all the pleasures of the world.

The second chapter of Iti Shri Satyanarayan Vrat Katha is complete.

Srimanna Narayana-Narayan-Narayan.
Bhaj mind Narayan-Narayan-Narayan.
Shri Satyanarayan Bhagwan ki Jai

Related:

डाउनलोड ऐप

TAGS