समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
prasad inner page

भोग प्रसाद

Meetha (Sweet) Guna Bhog | मीठा गुना बनाने की विधि

Download PDF

भारत के सभी मशहूर व्यंजनों में मीठा गुना लोगों के दिलों में खास जगह रखता है। इसलिए हम आपको कुछ आसान स्टेप्स में इस भोग को तैयार करना बताएंगे। मीठा गुना तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री नीचे दिये गए हैं।

Meetha (Sweet) Guna Bhog | मीठा गुना बनाने की विधि

अवयव

  • साबुत गेहूं का आटा 3/4 कप
  • घी/स्पष्ट मक्खन 1 छोटा चम्मच
  • आवश्यकतानुसार दूध
  • मिश्री/खांड
  • इलायची पाउडर
  • तलने के लिए घी

मीठा गुना बनाने की विधि

स्टेप 1

घी और साबुत गेहूं मिला के आटे को मिला लें।

स्टेप 2

सख्त आटा गूंथने के लिए इसमें थोड़ा-थोड़ा करके दूध मिलाते रहें.आटा तैयार है.

स्टेप 3

आटे का एक भाग लें और इसे चपाती की तरह बेल लें. इसे थोड़ा गाढ़ा रखें. - फिर लंबी पट्टियां काट लें

स्टेप 4

अब गुण तलने के लिये तैयार है.

स्टेप 5

सभी बेले हुए गुने को गर्म घी में धीमी मध्यम आंच पर सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक तलें।

स्टेप 6

गुने के लिए दो-तार की स्थिरता वाली चाशनी तैयार कर लें।

स्टेप 7

सारे तले हुए गुने चाशनी में डाल दीजिए और इसी तरह मिलाते रहिए। इसके साथ, आप सभी स्वादिष्ट गुण परोसने के लिए तैयार हैं।

डाउनलोड ऐप

TAGS