समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Sunderkand Path Benefits: मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने के चमत्कारी लाभ

Download PDF

संकटमोचन, अंजनीपुत्र, बजरंगबली न जाने कितने ही नामों से सम्बोधित किये जाने वाले रामभक्त हनुमान, हिन्दू धर्म के सर्वाधिक पूजनीय देवताओं में से एक है। कहा जाता है की जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी का स्मरण करता है, वहां वे स्वयं मौजूद होते है। धर्म शास्त्रों के अनुसार मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के सबसे श्रेष्ट्र माना जाता है।

Sunderkand Path Benefits: मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने के चमत्कारी लाभ

ऐसा माना जाता है की भक्त यदि इन दिनों में बजरंबली की आरधाना करते है, तो उन्हें हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। जिस प्रकार हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक माना जाता है, उसी प्रकार सनातन धर्म में सुंदरकांड का भी बहुत अधिक महत्व बताया जाता है। तुलसीदास द्वारा रचित सुंदरकांड को सबसे लोकप्रिय एवं महत्वपूर्ण धार्मिक पुस्तकों में से एक माना जाता है। सुंदरकांड में भगवान हनुमान को समर्पित दोहे एवं चौपाइयों है, जहां उनके बारे में विस्तार से बताया गया है। माना जाता है की श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होते है, और भक्तों के सभी संकटों को हर लेते है।

आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सुंदरकांड पाठ करने के चमत्कारी फायदों के बारे में जानकारी देने जा रहे है, यदि आप भी इस मंगलवार या शनिवार सुंदरकांड के पाठ शुरू करने जा रहे है, तो यहां दिए गए लाभों को एकबार अवश्य पढ़े-


भय से मुक्ति

हनुमान जी का नाम लेने मात्र से सभी प्रकार के भय से पल भर में मुक्ति मिल जाती है। यदि आपको रात को सोते समय नकारात्मक सपने आते है, या फिर भूत-पिशाच के भय से आप परेशान रहते है, तो नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।


आत्मविश्वास में वृद्धि

कभी-कभी व्यक्ति के जीवन में ऐसे बहुत से पड़ाव आते है, जब उसका आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। ऐसे समय में सुंदरकांड पाठ की सहायता से व्यक्ति को न सिर्फ एक सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होता है बल्कि उसके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है।


गृह क्लेश से छुटकारा

सुंदरकांड में 58 चौपाइयों व 60 दोहे सम्मिलित है। इन चौपाइयों के उच्चारण से घर के सभी कोनो में सकरारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिस कारण घर में होने वाली पारिवारिक क्लेश भी कम होने लगते है। यदि आपके घर में भी गृह क्लेश की समस्या लगातार बनी रहती है, तो आपको सुंदरकांड का पाठ अवश्य करना चाहिए।


शनि के प्रकोप से राहत

शास्त्रों के अनुसार कुंडली से शनि के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए हनुमान जी पूजा सबसे अधिक फलदायक मानी जाती है। इसलिए जिन भी जातकों की कुंडली में शनि की दशा खराब हो, उन्हें हर शनिवार को नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने शनि की कुदृष्टि आप पर कम असरदार होगी और संकटमोचन की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।


चिंता एवं मानसिक पीड़ा से छुटकारा

आजकल के दौर में ज्यादातर लोग चिंता और मानसिक तनाव से परेशान है। लेकिन हनुमान जी का स्मरण करने से आप इन सभी प्रकार की समस्याओं से आसानी से निजात पा सकते है। हनुमान चालीसा की एक चौपाई में भी लिखा है - '"संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा"। जिसका अर्थ है की हनुमान जी का सुमिरन करने मात्र से व्यक्ति के सभी कष्ट मिट जाते है। जिस प्रकार हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के रोग दोष इत्यादि समाप्त हो जाते है, उसी प्रकार सुंदरकांड के पाठ से भी व्यक्ति को मानसिक व शारीरिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

सुंदरकांड की यह पवित्र पुस्तक आपको ऑफलाइन व ऑनलाइन माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी। इसके साथ ही पाठ के अतिरिक्त आप हनुमान यंत्र का भी पूजन कर सकते है। हनुमान यंत्र एक बहुत ही प्रभावशाली यंत्र है, जो संकटमोचन हनुमान को जल्द प्रसन्न करने में भी सहायक है।

डाउनलोड ऐप