हिंदू धर्म में भगवान गणेश के 108 नाम अत्यंत प्रभावशाली माने गए है। ये नाम गौरीनंदन गणेश को समर्पित हैं, जो विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता हैं। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति हर बुधवार इन 108 नामों और मंत्रों का जाप करता है, उसे जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। इसके साथ ही, बुद्धि में वृद्धि होती है और जीवन में सुख -समृद्धि का आगमन होता है।
आइए जानते है, भगवान गणेश के 108 नाम (108 Names Of Ganapati) और उनसे जुड़े 108 शक्तिशाली (108 Shri Ganesh Ji Mantra) मंत्र-