धनतेरस के एक दिन बाद मनाए जाने वाले छोटी दिवाली (Choti Diwali 2022) के इस पर्व को नरक चतुर्दशी, रूप चौदस व काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दिवाली के अवसर पर दीपवाली से जुड़ी सभी तैयारियां की जाती है और शाम के समय चौदह दीये जलाएं जाते है। नरक चतुर्दशी के दिन श्रीकृष्ण के साथ यमराज पूजा का विशेष महत्व बताया जाता है।
हिंदू पंचाग के अनुसार कार्तिक माह की कृष्ण चतुर्दशी के दिन छोटी दिवाली का त्यौहार मनाया जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार, द्वापरयुग के समय इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा की सहायता से नरकासुर नामक असुर का वध किया था। इसी कारण से नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली के दिन भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में आइए जानते है, छोटी दिवाली के दिन आपको क्या 5 ज़रूरी उपाय करने चाहिए
साल 2022 में 24 अक्टूबर के दिन छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी का प्रांरभ 23 अक्टूबर शाम को 6 बजकर 04 मिनट से हो जाएगा। इस तिथि का समापन 24 अक्टूबर के दिन शाम 5 बजकर 28 मिनट पर होगा। जिसके बाद अमावस्या तिथि शुरू हो जाएगी।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छोटी दिवाली के दिन यहां दिए गए 5 उपायों को करने से घर में सुख-समृद्धि का संचार होता है, साथ धन आगमन के मार्ग भी खुलते है। आइये जानते है ये उपाय -
छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री की पूजा का महत्व बताया जाता है। माना जाता है की ऐसा करने से श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
छोटी दिवाली को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन महिलाओं द्वारा रूप निखार के लिए बहुत से उपाय किये जाते है। ऐसे में इस दिन स्नान से पहले उबटन ज़रूर लगाना चाहिए।
रूप चतुर्दशी के दिन हल्दी-चंदन के उबटन के साथ ही तिल के तेल से स्न्नान करना चाहिए। स्न्नान आदि के बाद सूर्या देवता को जल भी अर्पित करें।
पौराणिक ग्रंथों के अनुसार छोटी दिवाली के दिन हनुमान जयंती भी मनाई जाती है। ऐसे में इस दिन आपको हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही उनका पूजन भी करना चाहिए।
नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली के दिन एक मुख्य दीप जलाना चाहिए। इस मुख्य दीपक को यमदेवता के लिए दीपदान कहा जाता है। यह दीया दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक होता है।
छोटी दिवाली के दिन आप बहुत से चमत्कारी यंत्र जैसे श्री अष्टलक्ष्मी यंत्र और श्री कुबेर यंत्र को घर में स्थापित कर सकते है। इन यंत्र को स्थापित करने के बाद आप दिवाली पर इन यंत्रो का पूजन कर सकते है। इन यंत्र के पूजन से आपको अवश्य ही शुभ फल प्रदान होंगे। छोटी दिवाली 2022 के उपलक्ष्य पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।