सनातन धर्म में धन-संपत्ति और व्यापर में वृद्धि के कई उपाय बताए गए हैं। ऐसा ही एक उपाय है श्री यंत्र। यह शक्तिशाली श्री यंत्र धन की देवी लक्ष्मी का प्रतिनिधित्व करता है। यह चमत्कारी यंत्र धन का प्रतीक होने के साथ-साथ दैवीय शक्ति और अपूर्व सिद्धि का भी प्रतीक माना जाता है। इस प्रभावशाली श्री यंत्र के प्रयोग से आप न केवल धन, समृद्धि और एकाग्रता को आकर्षित कर सकते है, बल्कि कुछ ही समय में सभी प्रकार की आर्थिक तंगी को भी खत्म कर सकते हैं।
वैसे तो सभी यंत्र बहुत प्रभावशाली होते है। लेकिन जहां बात धन को आकर्षित करने की हो, वहां शक्तिशाली श्री यंत्र का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आइये जानते है, यह श्री यंत्र क्या है और कैसे आप इस यंत्र का पूजन कर सकते है।
इस संसार में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो धन-वृद्धि की इच्छा न रखता हो। लेकिन धन को आकर्षित करने के लिए जो सबसे अधिक ज़रूरी है, वो है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्री यंत्र सबसे सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इसलिए श्री यंत्र को लक्ष्मी यंत्र के नाम से भी जाना जाता है। श्री यंत्र के प्रयोग से धन आगमन के मार्ग खुलते है, साथ ही सुख समृद्धि का भी संचार होता है। ज्योतिषशास्त्र में श्री यंत्र फल प्राप्ति के अनुसार अलग-अलग विधि से किया जाता है।
श्री यंत्र आपके लिए तभी फायदेमन्द साबित होगा, जब आप पुरे विधि-विधान के साथ इसका पूजन करेंगे। ऐसे में यहां दी गई पूजन विधि से आप इस यंत्र (shree yantra pujan vidhi) का पूजन कर सकते है-
• श्री यंत्र को स्थापित करने से पहले गंगाजल और पंचामृत से इसका अभिषेक करें।
• इस यंत्र को घर या ऑफिस में स्थापित करते समय उत्तर-पूर्व दिशा का ध्यान रखें।
• इसे एक स्वच्छ चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर ही स्थापित करें।
• श्री यंत्र को स्थापित करते समय नीचे दिए गए मंत्र का जाप अवश्य करें-
"ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं नम:"
• यंत्र स्थापित करने के बाद नियमित रूप से इसका पूजन करें।
• प्रतिदिन पूजा करते समय घी का दीपक जलाएं और पुष्प अर्पित करें।
1. इस यंत्र के पूजन से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।
2. श्री यंत्र के प्रयोग से पारिवारिक सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
3. इस यंत्र के प्रयोग सभी तरह के नकारात्मक प्रभाव कम हो जाते है।
4. कार्यस्थल पर इस यंत्र की स्थापना करने से लगातार तरक्की मिलती है।
5. इस यंत्र के प्रयोग से सभी तरह की आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
6. श्री यंत्र के प्रयोग से एकाग्रता में वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
7. श्री यंत्र को घर में स्थापित करने से व्यापार और नौकरी में उन्नति होती है।
माना जाता है की श्री यंत्र एकमात्र ऐसा शक्तिशाली यंत्र है, जिसके प्रयोग से जीवन से सभी प्रकार के कष्ट और बाधाएं दूर हो जाते है। दिवाली व धनतेरस के साथ ही किसी भी शुभ दिन पर यदि पुरे विधि विधान से इस यंत्र की स्थापना की जाए, तो अवश्य ही माता लक्ष्मी आपके घर में वास करेंगी। हालांकि इस प्रभावशाली श्री यंत्र को स्थापित करने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिष से परामर्श अवश्य लें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।)