Severity: Warning
Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session1e7d440d7a155b0eaf1713252db212378b964e4f): Failed to open stream: No space left on device
Filename: drivers/Session_files_driver.php
Line Number: 174
Backtrace:
File: /home/dharmsaar/public_html/application/controllers/Welcome.php
Line: 8
Function: __construct
File: /home/dharmsaar/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
Severity: Warning
Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)
Filename: Session/Session.php
Line Number: 143
Backtrace:
File: /home/dharmsaar/public_html/application/controllers/Welcome.php
Line: 8
Function: __construct
File: /home/dharmsaar/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once
हिन्दू धर्म में नवरात्रि (navratri 2023) के नौ दिनों को सबसे पवित्र दिनों में से के माना जाता है। इन नौ दिनों देवी जगदम्बा को प्रसन्न करने के लिए अनेकों उपाय एवं व्रत-अनुष्ठान किये जाते है। इन्ही सभी उपायों में
श्री दुर्गा बीसा यंत्र, मां अम्बे का ही एक स्वरुप माना जाता है। यही कारण है की इस यंत्र को इतना अलौकिक और शक्तिशाली माना जाता है। धन-संपत्ति प्रदान करने वाला यह यंत्र, सभी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटनाओं से रक्षा करने में भी सहायक है। शक्ति का प्रतीक माने जाने वाले, इस चमत्कारी दुर्गा बीसा यंत्र (durga bisa yantra) के बारे में धार्मिक ग्रंथो में भी अनेक जानकारी मिलती है।
धार्मिक ग्रन्थ, दुर्गा सप्तशती के अध्याय 4, श्लोक 17 के अनुसार- श्री दुर्गा बीसा यंत्र की पूजा करने से न सिर्फ दरिद्रता दूर होती है, बल्कि झगड़े, हिंसा और गृह क्लेश आदि से भी मुक्ति मिलती है। ऐसा माना जाता है कि यह यंत्र कारोबार में धन एवं सौभाग्य को आकर्षित करने में भी अत्यधिक शक्तिशाली है। श्री दुर्गा बीसा यंत्र को घर में स्थापित करने और इसका पूजन करने के एक नहीं अनेकों लाभ बताएं जाते है। यहां हम इन्ही कुछ लाभों के बारे में बताने जा रहे है-
1. श्री दुर्गा बीसा यंत्र अधिक शक्ति और साहस देता है।
2. कुंडली से ग्रह दोषों को दूर करने में श्री दुर्गा बीसा यंत्र मददगार है।
3. यह यंत्र आकस्मिक दुर्घटनाओं और रोड एक्सीडेंट जैसी समस्याओं से रक्षा करता है।
4. यह यंत्र नकारात्मक प्रभाव को कम कर, सकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करता है।
5. मां दुर्गा की दैवीय कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस यंत्र को श्रेष्ट्र माना जाता है।
6. यह यंत्र मन को एकाग्र करने के साथ ही मानसिक शांति प्रदान करने में भी मदद करता है।
7. दुर्गा बीसा यंत्र जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है और जीवन से सभी बाधाओं को दूर करता है।
8. जो व्यक्यि इस यंत्र को स्थापित कर, श्रद्धापूर्वक इसका पूजन करता है, उसे सभी बीमारियों से राहत मिलती है।
• श्री दुर्गा बीसा यंत्र को स्थापित करने के लिए पूर्व दिशा सबसे श्रेष्ट्र मानी जाती है।
• इस यंत्र को आप घर, ऑफिस, मुख्य द्वार, या लिविंग रूम के आस पास कही भी स्थापित कर सकते है।
• इस यंत्र को स्थापित करने के लिए सबसे पहले यंत्र को धातु की थाली में रखें।
• अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें।
• इसके बाद यंत्र को शुद्ध करने के लिए यंत्र को गंगाजल से स्नान कराएं।
• एक साफ़ लाल कपड़े पर इस यंत्र को रखें और इस पर चन्दन का टीका लगाएं।
• अब इस यंत्र पर एक तुलसी का पत्ता रखें और फिर मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करें।
• मंत्र जाप के बाद यंत्र के समक्ष धूप/अगरबत्ती जलाएं।
• इसके बाद यंत्र को कुछ मिठाई, फल और अन्य खाने योग्य चीजें अर्पित करें।
• अब यंत्र के सामने हाथ जोड़कर अपनी सभी मनोकामनाओं को बोले और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।
नवरात्रि के समय आप देवी आदिशक्ति को प्रसन्न करने के लिए, श्री दुर्गा बीसा यंत्र के साथ ही यहां दिए गए मंत्रो का भी जाप कर सकते है-
श्री दुर्गा बीसा यंत्र को स्थापित करने के लिए सबसे प्रभावशाली समय नवरात्रि (navratri 2023) का बताया जाता है। लेकिन यदि आप चाहे तो, इसे किसी अन्य दिन भी स्थापित कर सकते है। इन दिनों में मुख्यतः धनतेरस, दीपावली या सूर्य-चंद्रग्रहण के लाभ के चौघड़िए शामिल है। इसके साथ ही आप रवि-पुष्य, रवि-हस्त, गुरु-पुष्य नक्षत्र में भी इस चमत्कारी दुर्गा बिसा यंत्र को स्थापित कर सकते है।
नवरात्रि या अन्य किसी भी शुभ मुहूर्त में इस यंत्र को स्थापित करने से पहले एक अच्छे ज्योतिष से सलाह अवश्य लें। वे आपको इस यंत्र (durga bisa yantra) को स्थापित करने के सही समय और मुहूर्त के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे।
डाउनलोड ऐप