जीवन में कभी-कभी ऐसे बदलाव आते हैं, जिनके कारण मन में लगातार डर और तनाव बना रहता है। ऐसी स्थिति में आत्मविश्वास में भी लगातार कमी आती है। लोग हर वक्त डरे-सहमे रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह सब कुछ केवल हालात पर निर्भर नहीं होता। इसके पीछे कुछ ग्रहों की भूमिका भी हो सकती है। यदि आप भी बीते कुछ समय से स्ट्रेस या एंग्जायटी महसूस कर रहे हैं, तो इसकी ये कुछ कमजोर ग्रह हो सकते हैं।
तो आइए जानते हैं, किन ग्रहों के कमजोर होने पर व्यक्ति तनाव, डर और डिप्रेशन का शिकार हो सकता है और इन ग्रहों को मजबूत बनाने के कुछ प्रभावशाली उपाय।
भगवान शनिदेव को न्याय के अनुसार फल देने वाला देवता कहा जाता है। ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति गलत संगत या गलत आचरण करता है, तो उसे शनिदेव के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है। जिसके प्रभाव से जीवन में तनाव और भय बना रहता हैं। ऐसे में यह ज़रूरी है कि आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये कुछ विशेष उपाय करें।
उपाय (Shani Dosh Upay)
• घर में शनि यंत्र की स्थापना करें।
• शनि महाराज के मूल मंत्र 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करें।
• शनिवार के दिन हनुमान जी की आराधना करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
• शनिवार के दिन काले तिल, काले रंग के कपड़े और काली उड़द की दाल दान करें।
• शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल में काले रंग के तिल मिलाकर अर्पित करें।
Buy Shani Yantraज्योतिषशास्त्र में राहु और केतु को माया से जुड़ा ग्रह माना जाता है। कुंडली में इन ग्रहों की कमजोर स्थिति व्यक्ति के मन में डर को बढ़ा सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब राहु कमजोर होता है, तो व्यक्ति काल्पनिक डर से घिरा रहता है। वह ओवर थिंकिंग करने लगता है। मन में ऐसी चीजें सोचने लगता है, जो वास्तव में होती ही नहीं है। वहीं, केतु के कमजोर होने पर व्यक्ति के कॉन्फिडेंस में कमी आती है।
ऐसे में ये कुछ विशेष उपाय करें-
उपाय (Rahu Ketu Dosh Upay)
• राहु-केतु यंत्र की विधिपूर्वक स्थापना करें।
• नियमित रूप से स्ट्रीट डॉग्स को रोटी खिलाएं।
• शनिवार के दिन गरीबों और ज़रूरतमंदो को भोजन कराएं।
• किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह से गोमेद रत्न धारण करें।
• सोमवार के दिन भगवान शिव और काल भैरव की पूजा करें।
• राहु-केतु की महादशा को दूर करने के लिए शनिवार को नीले या काले कपड़े पहनें।
Buy Rahu Copper Yantraकुंडली में चंद्रमा की कमजोर स्थिति का प्रभाव सीधा व्यक्ति के मानसिक स्थिति पर पड़ता है। व्यक्ति लगातार चिंता में रहता है। उसका मन अशांत रहता है और वह सदा नेगेटिव विचारों से घिरा रहता हैं। यहां तक कि जीवन में अच्छी परिस्थितियों के बाद ही ये लोग हर बात में नकारात्मकता ही देखते हैं। इतना ही नहीं, चन्द्रमा की अशुभ प्रभाव के चलते ये लोग बेहद संवेदनशील होते हैं। छोटी-छोटी बातों पर आहत हो या नाराज़ हो जाते हैं।
ऐसे में कुंडली चंद्रमा को मजबूत करने के लिए ये कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं।
उपाय (Chandra Graha Remedies)
• चंद्र यंत्र की स्थापना कर नियमित रूप से इसका पूजन करें।
• चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।
• सोमवार के दिन सफ़ेद रंग के कपड़ें पहने। काले रंग के कपड़े पहनने से बचें।
• चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए रुद्राक्ष के साथ चांदी का ब्रेसलेट धारण करें।
• सोमवार को सुबह जल्दी उठकर चंद्र मंत्र 'ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः' का जाप करें।
•सोम प्रदोष के दिन दूध, दही और घी का दान करें। सफेद वस्त्रों का दान भी लाभकारी होता है।
Buy Chandra Yantraयदि आपकी कुंडली में भी उपरोक्त दिए गए ग्रह कमजोर है या आप बिना वजह डर महसूस करते हैं, तो हनुमान चालीसा का नियमित पाठ फायदेमंद हो सकता है। रात को सोने से पहले खासतौर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से रात के समय अनावश्यक भय से मुक्ति मिलेगी।
इसके अलावा नियमित रूप से भगवान शिव के मंदिर जाएं। यदि पूजा संभव न हो तो हर दिन शिवलिंग पर एक कलश जल ज़रूर चढ़ाएं। ऐसा करने से न केवल आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी बल्कि स्ट्रेस लेवल भी कम होगा है। शास्त्रों में नियमित स्नान-ध्यान,पूजा-पाठ और मंत्र जाप को भी अत्यंत लाभदायक बताया गया है।
(यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है.)