समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Diwali 2022: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली से पहले करें यह 5 सरल उपाय

Download PDF

दीपवाली का त्यौहार मुख्य तौर पर लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इस दिन व्यक्ति देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अनेकों प्रयास करते है। इसी कड़ी में अधिकांश हिन्दू घरों में लगभग एक महीना पहले से ही दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाती है। माना जाता है की दिवाली के दिन मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती है और अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करती है।

Diwali 2022: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दिवाली से पहले करें यह 5 सरल उपाय

हिन्दू धर्म में देवी महालक्ष्मी को 'धन की देवी' की उपाधि प्राप्त है। जिस व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा हो जाती है, उसके घर में कभी धन-धान्य का अभाव नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको दिवाली से जुड़े कुछ खास एवं सरल उपायों के बारे में बताने जा रहे है, जिनसे न सिर्फ माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होगी बल्कि मनवांछित फल भी प्रदान करेगी। आइये जानते है ये उपाय-


श्री यंत्र की स्थापना करें

श्री यंत्र को सबसे प्रभावशाली यंत्रो में से एक माना जाता है। श्री यंत्र का पूजन करने से मां लक्ष्मी बहुत अधिक प्रसन्न होती है। ऐसे में दिवाली से पूर्व आप श्री यंत्र खरीद सकते है और दिवाली के दिन विधि-विधान से इसका पूजन कर सकते है। श्री यंत्र को लक्ष्मी यंत्र के नाम से सम्बोधित किया जाता है।


श्री यंत्र खरीदें

घर की साफ-सफाई करें

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है की देवी महालक्ष्मी वही वास करती है, जहां स्वछता व साफ-सफाई हो। ऐसे में दिवाली से पहले घर एवं ऑफिस की अच्छे से साफ-सफाई बहुत महतवपूर्ण माना जाता है। इसके साथ ही घर में मौजूद टूटे-फूटे बर्तनों को भी दिवाली के समय घर में नही रखना चाहिए।


घर की सजावट करें

दिवाली के पर्व से एक या दो दिन पहले घरों को चमचमाती लाइटों और फूलों से सजाया जाता है। इसके साथ ही घर के आंगन व मुख्य द्वार पर भी सुन्दर रंगोलियों का निर्माण किया जाता है। ऐसा कहा जाता है की घर की साज-सज्जा करने से देवी महालक्ष्मी का घर में आगमन होता है।


मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं

वास्तुशास्त्र में स्वास्तिक के चिन्ह को अत्यधिक शुभ माना जाता है। धन वृद्धि और गृहशांति के साथ ही स्वास्तिक बनाने के अन्य बहुत से लाभ होते है। ऐसे में दिवाली पूजन से पहले आप घर के मुख्य द्वार पर एक स्वास्तिक बना सकते है। मान्यता है की घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और उनका वास घर में बना रहता है।


घर के कोनों में गंगाजल छिड़के

हिन्दू धर्म में गंगाजल का बहुत अधिक महत्व बताया जाता है। इस पवित्र जल का प्रयोग पूजन के साथ ही घर को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है। दिवाली के दौरान साफ-सफाई करने के बाद, घर के सभी कोनों में गंगाजल का छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ नकारात्मकता दूर होगी बल्कि घर में सुख-समृद्धि का भी संचार होगा।

श्री यंत्र खरीदें

यहां दिए गए इन 5 आसान उपाय की मदद से आप देवी लक्ष्मी को शीघ्र प्रसन्न कर सकते है।

डाउनलोड ऐप