अब रक्षा बंधन में बहुत कम समय शेष है। इस समय बाजार में कई राखियां देखने को मिलती है। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम अपनी मनपसंद राखी चुनते है, तो हमें एक जैसे ही डिज़ाइन और कलर की राखियां मिलती है। ऐसे में लोग अपने भाइयों के लिए सबसे अच्छी राखी खोज रहे हैं। यदि आप भी इस राखी को अपने भाइयों को एक अलग तरह की और कुछ यूनिक राखी बांधना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को पढ़ें-
आज हम आपको गोल्ड प्लेटेड रुद्राक्ष ब्रेसलेट (buy Gold Plated Rudraksha Bracelet) के बारे में बताने जा रहे है। रुद्राक्ष के अद्भुत मनकों से बना यह ब्रेसलेट न केवल दिखने में बहुत ही अलग है बल्कि भगवान शिव का आशीर्वाद में इसमें समिल्लित है। रुद्राक्ष मनकों पर गोल्ड प्लेटेड रिंग्स की डिज़ाइन इस ब्रेसलेट को अधिक आकर्षक बना देते है। आइये जानते है रक्षाबंधन के दिन अपने भाई को यह रुद्राक्ष ब्रेसलेट बांधने के चमत्कारी लाभ (Mahadev Bracelet Benefits) क्या हो सकते है-
Buy Stylish Mahadev Braceletरुद्राक्ष को भगवान कालाग्नि रुद्र का स्वरूप माना जाता है। माना जाता है कि रुद्राक्ष ब्रेसलेट (mahadev bracelet online) पहनने से सभी पाप और सिद्धियां दूर हो जाती है। इस ब्रेसलेट को राखी पर पहनाने से आपके भाई को बृहस्पति से संबंधित सभी दोषों से मुक्ति मिलती है। मान-सम्मान, सुख-समृद्धि, शांति और जल्दी विवाह के लिए भी यह ब्रेसलेट धारण किया जाता है।
भगवान शिव को रुद्राक्ष सबसे प्रिय है। शिव पुराण में कहा गया है कि रुद्राक्ष भगवान शिव का ही एक अवतार है। इसलिए रुद्राक्ष या उससे जुड़ी किसी भी वस्तु से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है। यही कारण है कि इस ब्रेसलेट (rudraksha rakhi bracelet) को धारण करने वाले व्यक्ति पर सदा भगवान शिव का आशीष सदा बना रहता है। साथ ही यह बुरे कर्मों से भी मुक्ति दिलाने में भी सहायक है।
Buy Stylish Mahadev Braceletॐ त्रिशूल एवं डमरू, भगवान भोलेशंकर के अद्भुत शक्तियां का प्रतिनिधित्व करते है। इन तीनों शक्तियों से समिल्लित यह ब्रेसलेट राखी, आपके भाई का सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से बचाव करती है। ॐ त्रिशूल एवं डमरू के साथ ही, इस दिव्य ब्रेसलेट(rudraksha rakhi bracelet) में रुद्राक्ष की अलौकिकता भी समाहित है। इतना ही इस दिव्य ब्रेसलेट को कलाई पर पहहने से मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार होता है, जिससे व्यक्ति को स्ट्रेस फ्री रहने में मदद मिलती है।
इस दिव्य और आकर्षक गोल्ड प्लेटेड महादेव ब्रेसलेट को कई माध्यम से खरीद सकते है। यह आप किसी दुकान पर जाकर खरीद सकते है और घर बैठे ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते है। इसके साथ ही आप निचे दिए इस गए बटन पर क्लिक कर भी धर्मसार के माध्यम से यह ब्रेसलेट खरीद सकते है।
Buy Stylish Mahadev Braceletयह आकर्षक और सुन्दर गोल्ड प्लेटेड रुद्राक्ष ब्रासलेट, रक्षाबंधन (rudraksha rakhi bracelet) पर आपके भाई के कलाई पर बांधने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। धर्मसार पर यह दिव्य रुद्राक्ष ब्रेसलेट विभिन्न डिज़ाइन में उपलब्ध है।