पौराणिक काल से ही यंत्र को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है। कहा जाता है की यंत्र में देवी-देवताओं का वास होता है। यही कारण है की जब हम विधि-विधान से घर या ऑफिस में यंत्र की स्थापना कर इसका पूजन करते है, तो देवी-देवता बहुत जल्द प्रसन्न होते है। आज हम आपको इन्हीं कुछ चमत्कारी यंत्र के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जो आपके घर व कार्यस्थल में खुशहाली और उन्नति को आकर्षित करते है।
शास्त्रों में कुछ ऐसे यंत्र का उल्लेख हैं, जिन्हें धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ माना जाता है। ये यंत्र आपके जीवन में आने वाली नेगेटिव एनर्जी को दूर कर सौभाग्य ,समृद्धि को पॉजिटिविटी भी लाते हैं। तो आइए जानते है कौनसे है, वह 5 शक्तिशाली यंत्र जो आपके वर्तमान जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है-
भोलेबाबा को समर्पित महामृत्युंजय यंत्र एक बहुत ही चमत्कारी यंत्र है, जो अकाल मृत्युं और आकस्मिक दुर्घटनाओं से रक्षा प्रदान करता है। इस यंत्र को घर या कार्यालय के पूजाघर में स्थापित कर सकते हैं।
इस यंत्र की स्थापना के समय इस यंत्र (best yantra for success and prosperity ) के मूल मंत्र "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्" का 108 बार जप अवश्य करें।
एक और अद्भुत यंत्र, जो बहुत ही लाभकारी माना जाता है, वह है वास्तु दोष नाशक यंत्र। जैसे के इस यंत्र के नाम से भी स्पष्ट है, यह यंत्र घर और कार्यस्थल से सभी तरह से वास्तु दोषों को समाप्त करने में सहायक है। इतना ही नहीं, इस यंत्र में समाहित दैवीय ऊर्जा सभी तरह की नेगेटिविटी को हटाकर शांति और समृद्धि लाता है।
Buy Original Vastu Dosh Nashak Yantraआप घर के मध्य भाग, पूजा स्थान या मुख्य द्वार पर इस यंत्र की स्थापना कर सकते है।
ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह का विशेष स्थान है। कहा जाता है की नवग्रहों की स्थिति व्यक्ति के कुंडली में शुभ व अशुभ प्रभाव डालती है। ऐसे में जातक के जीवन में नवग्रहों के शुभ फलों को आकर्षित करने के लिए यह यंत्र बहुत प्रभावशाली उपाय है।
आप किसी भी शुभ दिन पर एक अनुभवी ज्योतिष से सलाह से इस यंत्र की स्थापना कर सकते है। हालांकि इस बात का ध्यान रखे की आप नियमित रूप से इस यंत्र का पूजन करें।
धन के देवता से संबंधित यह यंत्र व्यापार, निवेश और आर्थिक उन्नति में मददगार होता है। इतना ही नहीं यह कुबेर यंत्र कर्ज मुक्ति दिलाने में सहायक है। ज्योतिष शास्त्र में इस यंत्र को उत्तर दिशा में रखने की सलाह दी जाती है। श्री कुबेर यंत्र की स्थापना के लिए श्री कुबेर देव के मूल मंत्र का 108 बार जाप करें।
Buy Original Kuber Yantraऐसे में यदि आप भी कर्ज या धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे है, तो आपके लिए श्री कुबेर यंत्र बहुत ही कल्याणकारक साबित हो सकता है।
हिन्दू धर्म में श्री यंत्र को आर्थिक समृद्धि के लिए बहुत है शक्तिशाली यंत्र माना गया है। लक्ष्मी यंत्र कहलाए जाने वाला यह यंत्र, बिजनेस और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी दिलाने में सहायक है। आप अपने घर या कार्यस्थल की तिजोरी में इस यंत्र की स्थापना कर सकते है। हालांकि यह सुनिश्चित करें की आप किसी लाल या पीले कपड़े में बांधकर ही इसे रखे।
Buy Original Shree Yantraइसे स्थापित करते समय देवी महालक्ष्मी का स्मरण करें और 108 बार मंत्र "ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः" का जप करें। श्री यंत्र को स्थापित करने के लिए शुक्रवार का दिन शुभ माना जाता है।
पौराणिक काल से यंत्रों को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण माना गया है। ये यंत्र घर और कार्यस्थल में खुशहाली, समृद्धि और उन्नति लाने में मदद करते हैं। यहां दिए गए कुछ प्रभावशाली यंत्र आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। आप उपरोक्त दिए गए बटन पर क्लिक कर धर्मसार आसानी से इन यंत्र को आर्डर कर सकते है।