A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/cpanel/php/sessions/ea-php80/ci_session552a91fcc0cdcae52a7417b19db72c20239a7165): Failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 174

Backtrace:

File: /home/dharmsaar/public_html/application/controllers/Welcome.php
Line: 8
Function: __construct

File: /home/dharmsaar/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/cpanel/php/sessions/ea-php80)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /home/dharmsaar/public_html/application/controllers/Welcome.php
Line: 8
Function: __construct

File: /home/dharmsaar/public_html/index.php
Line: 315
Function: require_once

Feng Shui Tips: सुख-शांति और समृद्धि के लिए हैं फेंगशुई के ये खास टिप्स
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…।
blog inner pages top

ब्लॉग

Feng Shui Tips: सुख-शांति और समृद्धि के लिए हैं फेंगशुई के ये खास टिप्स

Download PDF

क्या आप भी अपने घर एवं ज़िन्दगी में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं? फेंगशुई (Feng Shui) में कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे की घर का वास्तु दोष ठीक होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

Feng Shui Tips: सुख-शांति और समृद्धि के लिए हैं फेंगशुई के ये खास टिप्स

हर व्यक्ति अपने जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना रखता है। वह दिन रात मेहनत करता है जिससे उसके जीवन व घर में कभी किसी भी प्रकार का तनाव ना हो। यदि किसी के घर में तनाव होता है चाहे वह पारिवारिक हो या आर्थिक, लोग नए नए उपाय ढूंढते हैं जिससे तनाव दूर हो सकें। यदि आप यह सोचते हैं की इनका सीधा सम्बन्ध वास्तु-शास्त्र से है तो आपको फेंगशुई की टिप्स (Feng Shui Tips) ज़रूर पढ़नी चाहिए। फेंगशुई के मुताबिक, कुछ वस्तुएं अपने घर व दफ्तर में रखने से आर्थिक एवं पारिवारिक तनाव दूर होते हैं। तो आइये जानते हैं की फेंगशुई की टिप्स क्या हैं?


फेंगशुई की टिप्स जो आपके तनाव दूर कर सकती हैं | Feng Shui Tips

फेंगशुई में बताया गया है, यदि आपको सौभाग्य प्राप्त करना है तो आप एक फिश टैंक में 8 गोल फिश और काले रंग की मछली रखें। ध्यान रखें की फिश टैंक या एक्वेरियम हमेशा अपने घर के ड्राइंग रूम में ही रखें।

नेगेटिविटी खत्म करने के लिए फेंगशुई में, घर की पूरब दिशा में ड्रैगन की मूर्ति रखने की सलाह दी गयी है। फेंगशुई में ड्रैगन को समृद्धि का स्त्रोत मन जाता है। इसे घर में रखने से धन की प्राप्ति के साथ साथ तरक्की भी होती है।

आपने बहुत से लोगों के घरों में कछुए की एक छोटी सी मूर्ति देखि होगी। फेंगशुई के अनुसार घर या दफ्तर में कछुआ रखने से कमियाभी मिलती है और खुशहाली आती है। घर हो या दफ्तर, कछुए की मूर्ति को उत्तर दिशा में ही रखें। इस बात का भी ध्यान रखें की यह लोहे की अलावा अन्य किसी धातु, जैसे पीतल, ताम्बा या कांच का बना हो।

आर्थिक स्तिथि ठीक करने के लिए फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा को बड़ा महत्त्व दिया है। कहा जाता है की लाफिंग बुद्धा को यदि घर या दफ्तर में उत्तर दिशा में रखें तो इससे आर्थिक कठिनाइयां कम होती हैं।

धन प्राप्ति के लिए फेंगशुई (Feng Shui) में तीन टांग वाला मेंढक बहुत ही शुभ माना गया है। लोग ऐसा मानते हैं की इसे घर या दफ्तर की उत्तर दिशा में रखने से एवं मुख्य द्वार पे लगाने से घर में धन-वैभव की वृद्धि होगी और साथ ही साथ घर में जो भी व्यक्ति नौकरी करता/करती है उसकी तरक्की होगी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Dharmsaar इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

डाउनलोड ऐप