शादी के बाद हर नया जोड़ा नई जिंदगी की शुरुआत के साथ ही एक सुखद भविष्य का सपना संजोता है। वास्तुशास्त्र एक अनुसार, शयनकक्ष का इंटीरियर और उसमें रखी चीज़ें भी उनके प्रेम और घनिष्ठता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि एक नव विवाहित जोड़े के बेडरूम में क्या नहीं होना चाहिए और वह क्या चीजें है जो उनके जीवन में नकारात्मकता का कारण बन सकती है।
सनातन धर्म में चार माह के चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी का शुभ पर्व आता हैं, जिसके बाद शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों का शुभारंभ हो जाता है। ऐसे में नविवाहित कपल का स्वागत करने के लिए घर में जोरो शोरों से तैयारी शुरू हो जाती है। फर्नीचर से लेकर वॉल आर्ट तक, परिवार के लोग नए कपल के लिए रूम सेट करने की तैयारी में जुट जाते है।
हालांकि इस तैयारी के बीच कभी-कभी वे वास्तु (Vastu Tips For Newly married couple) को फॉलो नहीं करते, जिसके चलते शादी के कुछ ही समय में नए जोड़ें के बीच मनमुटाव और झड़गे शुरू हो जाते हैं, आज यहां हम इन्ही से बचाव हेतु कुछ खास वास्तु टिप्स शेयर करने जा रहे है-
वास्तु विज्ञान, वास्तुकला का ही एक रूप है। नवविवाहित जोड़े के बेडरूम के लिए दिशाओं का बहुत महत्व है। इसलिए वास्तु के अनुसार नए कपल को अपने कमरे (Couple bedroom direction as per Vastu) में बेड उत्तर, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। साथ ही आपसी कम्पेटिबिलिटी और प्रेम बनाए रखने के लिए पत्नी को पति के बायीं ओर सोना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की नवविवाहितों (Couple bedroom Vastu Tips in Hindi) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे जो बिस्तर खरीदें वह धातु या मेटल का न हो। लकड़ी के बेड को उचित माना गया है। इससे आपसी तनाव की स्थिति पैदा नहीं होगी और आपसी तालमेल बना रहेगा। इसके अतिरिक्त यदि कमरे में बेड के नीचे बॉक्स हो तो भूलकर भी कूड़ा-करकट या नुकीली वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए।
नवविवाहितों के बेडरूम के लिए हल्के पेस्टल रंग जैसे पीच, स्काई ब्लू, लाइट ग्रीन, रोज पिंक, ऑफ वाइट का उपयोग करना बेहतर होता है। ये रंग (Colour vastu tips for newly wed) न केवल पॉजिटिव वाइब्स को बढ़ाते हैं बल्कि कपल के बीच के रिश्ते को भी मधुर बनाएं रखते हैं। इसके अतिरिक्त, कमरे में लाल रंग का उपयोग करने से बचें क्योंकि लाल रंग के अत्यधिक उपयोग से जोड़ों के बीच झगड़े और बहस हो सकती है।
आईने की खूबी यह है कि वह चीजों को जैसे दिखाता है वैसी ही ऊर्जा का संचार करता है। इसलिए दर्पण को सही दिशा (Best direction for couple bedroom) में रखना बहुत जरूरी है। खासकर नवविवाहित जोड़ों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सोते समय शीशा न देखें। वास्तु विज्ञान के अनुसार जिस कमरे में दंपत्ति रहते हैं, वहां बेड के सामने दर्पण नहीं लगाना चाहिए।
कमरे को एक अच्छा लुक देने के लिए ज्यादातर लोग फोटो फ्रेम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में नए कपल को भी अपने रूम में पॉजिटिव तस्वीरें लगानी चाहिए। हालांकि यह ध्यान रखें की कमरे में कभी भी भगवान या किसी जानवर की तस्वीर भूलकर भी न लगाएं। आप चाहे तो अपनी शादी या कोई भी अन्य तस्वीर अपने कमरें में लगा सकते हैं।
शादी के बाद नवविवाहित जोड़े के बेडरूम का इंटीरियर उनके रिश्ते में सकारात्मकता और प्रेम बनाए रखने में महत्वपूर्ण होता है। यदि आपकी भी हाल ही में शादी हुई है या जल्द ही शादी (Vastu for newly married couple bedroom) के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं, तो आप अपने रूम के इंटीरियर प्लानिंग के दौरान इन कुछ खास वास्तु टिप्स का ध्यान रख सकते हैं।
डाउनलोड ऐप